Lulu Group के प्रमुख युसुफ अली व पत्नी को ले जा रहा हेलीकाॅटर क्रैश

Published : Apr 11, 2021, 12:08 PM ISTUpdated : Apr 11, 2021, 02:54 PM IST
Lulu Group के प्रमुख युसुफ अली व पत्नी को ले जा रहा हेलीकाॅटर क्रैश

सार

पननगढ़ के पास लुलु ग्रुप के प्रमुख एमए युसुफ अली और उनकी पत्नी को ले जा रहा हेलीकाप्टर क्रैश कर गया। यह हादसा केरल यूनिवर्सिटी आफ फिशरीज एंड ओसन स्टडीज कैंपस के पास हुआ।

केरल। पननगढ़ के पास लुलु ग्रुप के प्रमुख एमए युसुफ अली और उनकी पत्नी को ले जा रहा हेलीकाप्टर क्रैश कर गया। यह हादसा केरल यूनिवर्सिटी आफ फिशरीज एंड ओसन स्टडीज कैंपस के पास हुआ। हेलीकाॅप्टर अथाॅरिटी ने जानकारी दी है कि युसुफ अली और उनकी पत्नी, दोनों सुरक्षित हैं।

कुंबलम टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक हादसा कुंबलम टोल प्लाजा पननगढ़ के पास एर्नाकुलम में रविवार को हुआ। हेलीकाप्टर बिजनेस टाइकून युसुफ अली का था। स्थानीय पुलिस के अनुसार युसुफ दंपत्ति समेत पांच लोग हेलीकाप्टर में सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। इनको एहतियातन कोच्चि के एक अस्पताल में इनको रखा गया है। 

प्रत्यक्षदर्शी ने तत्काल पुलिस को सहायता के लिए बुलाया

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो उसकी पत्नी ने सहायता के लिए तत्काल पुलिस को सूचना दी। काफी बारिश हो रही थी। बावजूद कुछ ही मिनटों में पुलिस पहुंच गई। इसके तत्काल बाद युसुफ को निकाला गया, फिर उनकी पत्नी और अन्य लोगों को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बिना हड़बड़ाहट के हेलीकाप्टर जमीन पर सुरक्षित उतार दिया। 

कौन हैं युसुफ अली
 
केरल के मूल निवासी एमए युसुफ अली लुलु गु्रप के फाउंडर हैं। उनकी कंपनी यूएई बेस्ट मल्टीनेशनल कंपनी है। अभी हाल ही में युसुफ अली को अबू धाबी में सर्वाेच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है। 
 

PREV

Recommended Stories

New Year 2026 Strict Rules: गोवा से सबक, इस राज्य में पार्टी के लिए 19 प्वाइंट की गाइडलाइन
बड़ी वजहः Nitin Nabin को क्यों बनाया गया बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष?