Hijab Controversy: विवाद के बीच अपने अचीवमेंट के कारण सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही ये हिजाब गर्ल

कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद (Hijab Controversy) के बीच ये लड़की सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। इल्हाम(Ilham) नामक यह स्टूडेंट इस समय हिजाब के विरोध की वजह से नहीं, बल्कि 12th में कर्नाटक में सेकंड रैंक(Ilham 2nd Rank) लाने की वजह से ट्रेंड कर रही हैं। बता दें कि स्कूलों में हिजाब पर बैन को कर्नाटक हाईकोर्ट ने फैसला दिया था। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पड़ा हुआ है।
 

बेंगलुरु. ये हिजाबी गर्ल इल्हाम(Hijab girl Ilham) हैं, जो इस समय सोशल मीडिया पर #hijab से ट्रेंड मे हैं। इल्हाम(Ilham) नामक यह स्टूडेंट इस समय हिजाब के विरोध की वजह से नहीं, बल्कि 12th में कर्नाटक में सेकंड रैंक(Ilham 2nd Rank) लाने की वजह से ट्रेंड कर रही है। बता दें कि स्कूलों में हिजाब पर बैन को कर्नाटक हाईकोर्ट ने फैसला दिया था। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पड़ा हुआ है। इल्हाम ने कर्नाटक बोर्ड प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट एग्जाम(Karnataka second Pre-University Certificate-PUC 2022) में राज्य में सेकंड रैंक हासिल की है। मंगलुरु स्थित सेंट एलॉयसियस पीयू कॉलेज में साइंस की स्टूडेंट इल्हाम को 600 में से 597 अंक हासिल हुए। इसके बाद से इल्हाम की मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। (तस्वीर में पीयू कॉलेज के प्रिंसिपल फादर क्लिफर्ड सिकेरा इल्हाम से हाथ मिलाते हुए)

सुप्रीम कोर्ट में अटका पड़ी है सुनवाई
कर्नाटक में तीन महीने से लंबे समय तक चले हिजाब विवाद (Karnataka Hijab controversy) पर 15 मार्च को कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था। हाईकोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने साफ कहा कि हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है और स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनने की इजाजत देने से मना कर दिया। इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में चुनौती दी गई है। हालांकि अभी इस पर सुनवाई नहीं हुई है। CJI एन वी रमन्ना(CJI NV Ramana) ने मामले को स्वीकार करते हुए कहा था कि जल्द इस मामले में सुनवाई होगी। पिछले दिनों कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के बावजूद कॉलेज में हिजाब पहनने की परमिशन मांगने को लेकर धरना देने वालीं 23 मुस्लिम लड़कियों को कॉलेज कमेटी ने सस्पेंड कर दिया था। मंगलुरु के उप्पिनंगडी गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेड कॉलेज में पढ़ने वालीं इन लड़कियों ने हंगामा किया था। पहले भी हिजाब के समर्थन को लेकर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स पर कार्रवाई हो चुकी है।

Latest Videos

बता दें कि PUC का रिजल्ट 18 जून को आया था। इसमें कुल 61.88% छात्रों ने परीक्षा पास की है और हमेशा की तरह लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। परीक्षा देने वाले कुल 5,99,974 छात्रों में से 4,02,697 पास हुए हैं।  इल्हाम की सेकंड पॉजिशन आने पर हिजाब पर लगे बैन को लेकर फिर से चर्चा होने लगी है।

(तस्वीर में अपने पिता और मां के साथ इल्हाम)
 

यह भी पढ़ें
Hijab Controversy: हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद क्लास में हिजाब पहनने पर अड़ीं 23 लड़कियों को कॉलेज ने दी ये सजा
Karnataka Hijab verdict: कभी हिजाब ना पहनने पर मिली थी धमकी, आज आसमान की उड़ान भर रही ये कश्मीरी लड़की

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts