Hijab Row: कर्नाटक हाईकोर्ट के जजों को खालिस्तानी समर्थक की धमकी, कहा- जनमत संग्रह करेंगे

Hijab row : ऑडियो मैसेज में कहा गया है- यह संदेश कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए है। आतंकी संगठन ने अमेरिकी राजदूत राशद हुसैन की प्रतिक्रिया का भी हवाला दिया। 42 वर्षीय पूर्व अमेरिकी दूत ने मामले पर कर्नाटक उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश पर असहमति जताई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2022 1:28 PM IST

बेंगलुरू। हिजाब को लेकर उठे विवाद के बीच मामला कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई होने तक शैक्षणिक संस्थानों में किसी भी तरह के धार्मिक पहनावे पर रोक लगा रखी है। इस बीच कर्नाटक हाई कोर्ट के जजों को सिख फॉर जस्टिस (Sikhs For Justice) द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है। यही संगठन पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में भी सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को धमकी दे रहा है। न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत के मुताबिक भारत हिजाब मामले में प्रतिबंधित संगठन ने न्यायाधीशों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वह 'खालिस्तान जनमत संग्रह' के समान 'हिजाब जनमत संग्रह' शुरू करेगा। ऑडियो मैसेज में कहा गया है- यह संदेश कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए है। आतंकी संगठन ने अमेरिकी राजदूत राशद हुसैन की प्रतिक्रिया का भी हवाला दिया। 42 वर्षीय पूर्व अमेरिकी दूत ने मामले पर कर्नाटक उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश पर असहमति जताई थी। 

हम मुस्लिम राज्यों के लिए हिजाब जनमत संग्रह शुरू करेंगे': SFJ
हुसैन के ट्वीट का जिक्र करते हुए एसएफजे के पन्नु ने वीडियो मैसेज में कहा- 'बाइडेन प्रशासन ने भी हिजाब पर प्रतिबंध की निंदा की है। कर्नाटक हाई कोर्ट के जज याद रखें! हिजाब पर प्रतिबंध न लगाएं। यह मुस्लिम समुदाय की आजादी के खिलाफ है। हम इसके मुस्लिम राज्यों के लिए हिजाब जनमत संग्रह करेंगे। हिजाब पर प्रतिबंध न लगाएं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें Hijab Row:पहले भी कोर्ट कह चुका- Dress code का करना होगा का पालन, स्कूल भी TC लेने पर नहीं करेंगे कोई टिप्पणी

कर्नाटक हाईकोर्ट कर रहा मामले की सुनवाई

हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट मामले की सुनवाई कर रहा है। गुरुवार को चीफ जस्टिस रितुराज अवस्थी की अध्यक्षता वाली कोर्ट ने स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई पूरी होने तक धार्मिक पहनावे से दूर रहने को कहा था। अगली सुनवाई कल यानी 14 फरवरी को होनी है। 

यह भी पढ़ें
Hijab Row : हाईकोर्ट का फैसला आने तक स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक परिधानों पर रोक, CJ ने कहा- हम अमन चाहते हैं

अल्लाहु अकबर के नारे लगाने वाली मुस्कान के समर्थन में आया RSS, कहा - राम के नाम पर डराने वालों ने गलत किया 

Share this article
click me!

Latest Videos

रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे