हिमाचल प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंप दिया। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मेडिकल स्कैम में राज्य के स्वास्थ्य निदेशक अजय गुप्ता की गिरफ्तारी की गई थी। मेडिकल घोटाला पीपीई किट से जुड़ा हुआ है।
नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंप दिया। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मेडिकल स्कैम में राज्य के स्वास्थ्य निदेशक अजय गुप्ता की गिरफ्तारी की गई थी। मेडिकल घोटाला पीपीई किट से जुड़ा हुआ है।
पांच दिनों की पुलिस रिमांड में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया है। बुधवार को अजय गुप्ता को कोर्ट में पेश किया गया। विजिलेंस विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 247 केस
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 247 मामले सामने आ चुके हैं। इलाज के बाद अभी तक कुल 67 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और पांच लोगों की इस वायरस के वजह से मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए तीन जिलों हमीरपुर, जलोन, विलासपुर और शिमला में 30 जून तक कर्फ्यू लगा रहेगा।