
Himanta Biswa Sarma Gaurav Gogoi: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शनिवार को गौरव गोगोई को विदेशी प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं किए जाने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से आग्रह किया कि वे विदेश दौरे पर भेजे जा रहे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल (Congress Foreign Delegation) से असम के सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) का नाम हटाएं।
सीएम सरमा ने आरोप लगाया कि गोगोई की पत्नी एलिज़ाबेथ कोलबर्न (Elizabeth Colburn), पाकिस्तान आधारित एक NGO से वेतन लेती थीं जबकि वह भारत में कार्यरत थीं। साथ ही सरमा ने दावा किया कि गोगोई ने दो हफ्ते पाकिस्तान में बिताए और इसकी जानकारी सरकार को नहीं दी।
बिना नाम लिए सरमा ने ट्वीट किया कि इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल एक सांसद ने पाकिस्तान में 15 दिन बिताए हैं और उनकी पत्नी एक पाकिस्तानी NGO से वेतन लेती थीं। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से और राजनीति से ऊपर उठकर, मैं राहुल गांधी से आग्रह करता हूं कि ऐसे व्यक्ति को इतने संवेदनशील और रणनीतिक कार्य से दूर रखा जाए।
यह पहला मौका नहीं है जब हिमंता सरमा ने गोगोई पर हमला बोला हो। इससे पहले भी उन्होंने उन्हें Pakistani sympathiser बताया था और दावा किया था कि उनकी पत्नी के ISI और पाकिस्तानी सेना से अच्छे संबंध हैं।
गौरव गोगोई ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह सब राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है और उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।
पाक प्रायोजित आतंकवाद (Pakistan-sponsored terrorism) पर भारत की स्थिति स्पष्ट करने के लिए विदेशों में भेजे जाने वाले ऑल-पार्टी डेलीगेशन में कांग्रेस की ओर से चार नाम शामिल किए गए हैं जिसमें आनंद शर्मा (Anand Sharma), सैयद नसीर हुसैन (Syed Naseer Hussain), राजा बरार (Raja Brar), गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) हैं। हालांकि, चौंकाने वाली बात यह रही कि इस सूची में शशि थरूर (Shashi Tharoor) का नाम नहीं था, जबकि उन्हें ही एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सौंपा गया है।
शशि थरूर ने पब्लिक रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) और भारत सरकार की पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का समर्थन किया था, जिससे कांग्रेस के अंदरूनी हलकों में नाराज़गी फैल गई थी। यही कारण माना जा रहा है कि पार्टी की सूची में उनका नाम नदारद रहा।
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) और फिर भारत की सैन्य जवाबी कार्रवाई के बाद सरकार अब वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने में जुटी है। प्रतिनिधिमंडल में BJP से रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, JDU से संजय कुमार झा, DMK से कनिमोझी, NCP से सुप्रिया सुले और शिवसेना से श्रीकांत शिंदे शामिल होंगे।