मासूम के हाथ में तिरंगा, नाच रहे लोग; पाक से आए हिन्दू यूं मना रहे नागरिकता बिल पास होने का जश्न

नागरिकता संसोधन बिल सोमवार देर रात लोकसभा में पास हो गया है। कई राज्य इस बिल के विरोध में हैं। यहां से लगातार विरोध की तस्वीरें आ रही हैं। लेकिन इसी विरोध वाले माहौल के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो दिल को सुकून देने वाली है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2019 9:44 AM IST

नई दिल्ली.  नागरिकता संसोधन बिल सोमवार देर रात लोकसभा में पास हो गया है। कई राज्य इस बिल के विरोध में हैं। यहां से लगातार विरोध की तस्वीरें आ रही हैं। लेकिन इसी विरोध वाले माहौल के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो दिल को सुकून देने वाली है। दरअसल, पाकिस्तान से भागकर आए हिंदू शरणार्थी लोकसभा में नागरिकता संसोधन बिल को लेकर काफी खुश हैं।

दिल्ली के मजनू का टीला में रहने वाले पाकिस्तान से भागकर आए हिन्दू शरणार्थी परिवार काफी खुश नजर आ रहे हैं। यहां लोगों ने डांस करके बिल के पास होने की खुशी मनाई। यहां बच्चे भी इस रंग में रंगे नजर आए। 

लोकसभा में पास हुआ बिल
अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा में यह बिल पेश किया था। दिन भर चली चर्चा के बाद देर रात यह बिल पास हो गया। इसके समर्थन में 311 वोट पड़े। विरोध में 80 संसद ने मत डाले। इससे पहले अमित शाह ने साफ कर दिया कि किसी भी धर्म को लेकर इस बिल को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। शाह ने कहा, बिल से भारतीय मुस्लिमों का कोई लेना देना नहीं है।

क्या है नागरिकता संसोधन बिल ? 
नागरिकता संसोधन बिल 2019 के मुताबिक, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक आए हिंदू, सिख, बुद्ध, जैन, पारसी और क्रिश्चियन के साथ अवैध घुसपैठियों जैसा व्यवहार नहीं होगा, बल्कि उन्हें भारत की नागरिकता मिल जाएगी।  

Share this article
click me!