हिंदूपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, Telugu Desam ने दी YSRCP को जमकर पटकनी, देखें जीत का अंतर

Published : Jun 04, 2024, 02:41 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 07:42 PM IST
HINDUPUR

सार

HINDUPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए B K PARTHASARATHI Telugu Desam को 711642 (+ 125615) वोट मिले हैं । उन्होंने J SHANTHA, युवजन श्रमिक रयाथु कॉंग्रेस पार्टी, 586027 ( -125615) को करारी मात दी है । 

HINDUPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए YSRCP ने आंध्रा प्रदेश की हिंदूपुर सीट पर जे. संथा को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने यहां से B. A. Samad Shaheen को टिकट दिया था। B K PARTHASARATHI Telugu Desam  को 711642 (+ 125615) वोट मिले हैं ।  उन्होंने J SHANTHA, युवजन श्रमिक रयाथु कॉंग्रेस पार्टी, 586027 ( -125615) को करारी मात दी है । 

 

हिंदूपुर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- YSRCP प्रत्याशी कुरुवा गोरंटला माधव को 2019 में हिंदूपुर सीट पर मिली जीत ।

- कुरुवा गोरंटला माधव के पास 2019 में कुल संपत्ती 17 लाख थी, 2 केस दर्ज था ।

- तेदेपा कैंडीडेट क्रिस्टप्पा निम्मला को 2014 में जनता ने दिया जीत का आर्शीवाद ।

- क्रिस्टप्पा निम्मला ने 2014 में अपनी प्रॉपर्टी 4 करोड़ घोषित की थी, 2 केस दर्ज ।

- 2009 में तेदेपा ने हिंदूपुर लोकसभा चुनाव जीता, क्रिस्टप्पा निम्मला थे विनर ।

- 2009 के इलेक्शन में क्रिस्टप्पा निम्मला ने अपनी कुल दौलत 1 cr. शो किया था ।

- हिंदूपुर की जनता ने 2004 में कांग्रेस का साथ दिया, निज़ामोद्दीन बने थे विनर ।

- निज़ामोद्दीन ने 2004 में अपनी कुल चल-अचल प्रॉपर्टी 14 लाख घोषित किया था । ।

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 में हिंदूपुर सीट पर कुल वोटर्स 1578218, जबकि 2014 में वोटर्स की संख्या 1446496 थी। युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुरुवा गोरंटला माधव को जनता ने 2019 में 706602 वोट देकर अपना सांसद चुना था। दूसरे नंबर पर रहने वाले तेलुगु देशम के उम्मीदवार क्रिस्टप्पा निम्माला को 565854 वोट मिला था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में हिंदूपुर सीट पर तेलुगु देशम का कब्जा था। क्रिस्टप्पा निम्माला 604291 वोट पाकर विजयी हुए थे। हारने वाले युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दुद्दुकुंटा श्रीधर रेड्डी को 506966 वोट मिला था। हार का अंतर 97325 वोट था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

 

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?