कश्मीर में टारगेट किलिंग से बढ़ी केंद्र सरकार की परेशानी, संकट दूर करने के लिए अजीत डोभाल से मिले अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) के साथ बैठक की है। इस दौरान कश्मीर में टारगेट किलिंग की हालिया घटनाओं पर चर्चा हुई और इस बात पर मंथन किया गया कि इस संकट का समाधान किस तरह निकाला जा सकता है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं। आतंकियों ने घाटी में खौफ फैलाने के लिए निहत्थे आम लोगों पर हमला शुरू किया है। इनके निशाने पर मुख्य रूप से कश्मीर में काम कर रहे हिंदू सरकारी कर्मचारी हैं। गुरुवार को कुलगाम में आतंकियों ने बैंक में घुसकर मैनेजर की हत्या कर दी। 

कश्मीर में बढ़ी टारगेट किलिंग की घटना से केंद्र सरकार की परेशानी बढ़ गई है। घाटी में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार हरकत में आ गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक की है।

Latest Videos

नॉर्थ ब्लॉक स्थित ऑफिस में अजीत डोभाल और अमित शाह के बीच बैठक हुई है। इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय जितेंद्र सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान कश्मीर में टारगेट किलिंग की हालिया घटनाओं पर चर्चा हुई और इस बात पर मंथन किया गया कि इस संकट का समाधान किस तरह निकाला जा सकता है।

कश्मीर में बढ़ी टारगेट किलिंग
कश्मीर में आतंकियों द्वारा लोगों को चुनकर मार डालने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। गुरुवार को कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाकी देहाती बैंक में घुसकर एक आतंकी ने बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, कुलगाम जिले के गोपालपोरा इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक प्रवासी कश्मीरी पंडित महिला टीचर रजनी बाला की हत्या सिर में गोली मारकर कर दी थी। 

यह भी पढ़ें- कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने बैंक में घुसकर की मैनेजर की हत्या, राजस्थान के रहने वाले थे विजय कुमार

रजनी बाला जम्मू के सांबा जिले की रहने वाली थीं। वह कुलगाम के गोपालपोरा के एक सरकारी स्कूल में टीचर थीं। पिछले सप्ताह बडगाम के चदूरा इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या कर दी थी। वहीं, 12 मई को बडगाम जिले में आतंकवादियों ने राजस्व विभाग के कर्मचारी राहुल भट की हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें- Target Killing: ट्रांसफर की बात सुन दुकानदार ने रजनी बाला से बोला था-आपके जाने के बाद मुझे भैया कौन कहेगा?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार