आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी को दिल्ली लाने की तैयारी, होम मिनिस्ट्री ने एनआईए को सौंपी जांच

जम्मू-कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले में जांच गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंप दी है। दिल्ली से एनआईए की 6 सदस्यों की टीम कश्मीर पहुंच गई है। एनआईए देवेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।  

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले में जांच गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंप दी है। दिल्ली से एनआईए की 6 सदस्यों की टीम कश्मीर पहुंच गई है। एनआईए देवेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। जांच एजेंसियों ने इस बात की भी संभावनाएं जताई हैं कि ये आतंकवादी आईएसआई के निर्देशों के तहत खालिस्तान आतंकवादियों के संपर्क में भी था। पकड़े गए डीएसपी देवेंद्र सिंह का काम चंडीगढ़ और दिल्ली में इन आतंकियों के लिए ठहरने की व्यवस्था करना था।

देवेंद्र सिंह का अफजल गुरु से कनेक्शन भी आया सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को पंजाब और दिल्ली भेजने की तैयारी थी। शक है कि डिएसपी ने इसके लिए बड़ी रकम ली थी। देवेंद्र सिंह का अफजल गुरु से कनेक्शन की बात भी सामने आई है। 

Latest Videos

बर्फबारी से आ रही दिक्कत
कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर पहुंचने में टीम को दिक्कत आ रही है। आरोपी कांजीगुंड में है, जो जम्मू-श्रीनगर के बीच में पड़ता है। 

11 जनवरी की सुबह हुई गिरफ्तारी
डीएसपी देवेंद्र सिंह को 11 जनवरी की सुबह जवाहर टनल से पहले गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि डीएसपी देवेंद्र श्रीनगर से अपनी आई 10 कार में घर से निकला। उनके साथ हिज्जबुल के दो टॉप आतंकी भी थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी