आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी को दिल्ली लाने की तैयारी, होम मिनिस्ट्री ने एनआईए को सौंपी जांच

Published : Jan 14, 2020, 05:35 PM IST
आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी को दिल्ली लाने की तैयारी, होम मिनिस्ट्री ने एनआईए को सौंपी जांच

सार

जम्मू-कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले में जांच गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंप दी है। दिल्ली से एनआईए की 6 सदस्यों की टीम कश्मीर पहुंच गई है। एनआईए देवेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।  

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले में जांच गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंप दी है। दिल्ली से एनआईए की 6 सदस्यों की टीम कश्मीर पहुंच गई है। एनआईए देवेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। जांच एजेंसियों ने इस बात की भी संभावनाएं जताई हैं कि ये आतंकवादी आईएसआई के निर्देशों के तहत खालिस्तान आतंकवादियों के संपर्क में भी था। पकड़े गए डीएसपी देवेंद्र सिंह का काम चंडीगढ़ और दिल्ली में इन आतंकियों के लिए ठहरने की व्यवस्था करना था।

देवेंद्र सिंह का अफजल गुरु से कनेक्शन भी आया सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को पंजाब और दिल्ली भेजने की तैयारी थी। शक है कि डिएसपी ने इसके लिए बड़ी रकम ली थी। देवेंद्र सिंह का अफजल गुरु से कनेक्शन की बात भी सामने आई है। 

बर्फबारी से आ रही दिक्कत
कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर पहुंचने में टीम को दिक्कत आ रही है। आरोपी कांजीगुंड में है, जो जम्मू-श्रीनगर के बीच में पड़ता है। 

11 जनवरी की सुबह हुई गिरफ्तारी
डीएसपी देवेंद्र सिंह को 11 जनवरी की सुबह जवाहर टनल से पहले गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि डीएसपी देवेंद्र श्रीनगर से अपनी आई 10 कार में घर से निकला। उनके साथ हिज्जबुल के दो टॉप आतंकी भी थे। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग