रिश्वत का लालच दे रहा था गृह मंत्रालय का अधिकारी, सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा

Published : Sep 12, 2019, 06:09 PM IST
रिश्वत का लालच दे रहा था गृह मंत्रालय का अधिकारी, सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा

सार

सीबीआई ने गुरुवार को गृह मंत्रालय के एक सेक्शन अधिकारी को 16 लाख रुपयों की रिश्वत देने की कोशिश में गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी एक मामले को प्रभावित करने के लिए एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी को रिश्वत देने की कोशिश कर रहा था। 

नई दिल्ली. सीबीआई ने गुरुवार को गृह मंत्रालय के एक सेक्शन अधिकारी को 16 लाख रुपयों की रिश्वत देने की कोशिश में गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी एक मामले को प्रभावित करने के लिए एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी को 16 लाख रुपये की रिश्वत देने की कोशिश कर रहा था। 

सीबीआई  के अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने गृह मंत्रालय में धीरज सिंह नाम के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है जो आईपीएस अधिकारियों के मनोयन के काम-काज से जुड़ा है। आरोपी अधिकारी को सीबीआई ने 70 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है।

(नोट- यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे