
नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि जनगणना 2021 और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) अद्यतन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है और यह प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी। जनगणना 2021 और एनपीआर अद्यतन की तैयारियों को लेकर जनगणना निदेशकों के सम्मेलन के बाद मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘जनगणना और एनपीआर अद्यतन की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं और प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी।’’ जनगणना के लिए मकानों की सूची बनाने का चरण एक अप्रैल से 30 सितंबर तक पूरे देश में चलेगा।
कुछ इस तरह के हो सकते हैं सवाल
जनगणना अधिनियम 1948 के तहत केंद्र सरकार ने जनगणना अधिकारियों को नियुक्त कर उन्हें जानकारी एकत्र करने की जिम्मेदारी सौंप दी है. जनगणना अधिकारी आपसे कुछ इस तरह के सवाल पूछ सकते हैं.
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(प्रतीकात्मक फोटो)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.