कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में त्योहारों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को फिर से हिदायत दी है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित को पत्र लिखकर त्योहारों पर सतर्क रहने के लिए कहा है। मंत्रालय ने कहा कि होली, शब ए बारात, बैसाखी पर्व और ईद उल फितर जैसे त्योहारों को देखते हुए सभी राज्य भीड़ पर सख्ती रखें।
नई दिल्ली. कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में त्योहारों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को फिर से हिदायत दी है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित को पत्र लिखकर त्योहारों पर सतर्क रहने के लिए कहा है। मंत्रालय ने कहा कि होली, शब ए बारात, बैसाखी पर्व और ईद उल फितर जैसे त्योहारों को देखते हुए सभी राज्य भीड़ पर सख्ती रखें।
मंत्रालय ने अपने खत में कहा कि राज्य इस बात का ध्यान रखें कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं या नहीं। इस बात का भी ख्याल रखा जाए कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं या नहीं।
महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया। रविवार रात से नाइट कर्फ्यू लागू होगा। मॉल भी रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे।
कोरोना तोड़ रहा पुराने रिकॉर्ड
त्योहारों से पहले देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल में ताजा आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 59000 नए केस सामने आए हैं। इनमें से महाराष्ट्र्र में 36 हजार केस मिले हैं। वहीं, मुंबई में संक्रमण के 5500 मामले सामने आए हैं।