
बेंगलुरु(Bengaluru). यहां के एक कॉलेज हॉस्टल के अंदर 19 वर्षीय छात्र ने अपना गला रेत कर सुसाइड कर लिया। मृतक केरल का रहने वाला था और बेंगलुरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रहा था। उसे कॉलेज के हॉस्टल के टॉयलेट में गला काटकर आत्महत्या कर ली। घटना का खुलासा गुरुवार(15 दिसंबर) को हुआ। शुरुआती जांच में इसे घर से दूर रहने की मायूसी(Homesickness) माना जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़िए पूरी डिटेल्स...
मृतक की पहचान नितिन के रूप में हुई है। बेंगलुरु के एएमसी इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई इस घटना का पता गुरुवार को चला। बन्नेरघट्टा पुलिस के मुताबिक, केरल के कोझिकोड के एक गांव के रहने वाले नितिन ने महज 15 दिन पहले 1 दिसंबर को कॉलेज ज्वाइन किया था। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, उसके माता-पिता दोनों दुबई में काम करते हैं। 14 दिसंबर की सुबह करीब 9.30 बजे जब उसके रूममेट कॉलेज जा रहे थे, तो नितिन ने आने से मना कर दिया और कहा कि उसके सिर में दर्द हो रहा है।
क्लास के बाद जब उसके रूममेट्स हॉस्टल के कमरे में लौटे, तो नितिन ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद हॉस्टल वार्डन और स्टाफ की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। तभी उन्हें नितिन का शव टॉयलेट के अंदर खून से लथपथ पड़ा मिला, जिसका गला कटा हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।
अधिकारियों ने उसके रूममेट्स और कॉलेज के क्लामेट्स के बयान भी दर्ज किए हैं। मृतक के सहपाठियों ने पुलिस को बताया कि लड़का अपने माता-पिता को फोन करता था और अक्सर उनसे बहस करता था कि उन्हें उससे मिलने आना चाहिए।
पिछले दिनों राजस्थान के कोटा में तीन छात्रा की सुसाइड का मामला सामने आया था। कोटा में जब कुछ ही देर के दौरान 3 बच्चों की लाशें मिलीं; तो पूरा कोटा दहल गया। 3 में से 2 लाशें तो दो दोस्तों की थीं, जो 7 महीने से एक ही हॉस्टल में रह रहे थे। कोटा शहर के कुन्हाड़ी और तलवंडी थाना पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। तलवंडी थाना पुलिस के मुताबिक, बिहार के रहने वाले उज्जवल और अंकुश कोटा शहर के एक नामी कोचिंग संस्थान से आईआईटी की तैयारी कर रहे थे। दोनों तलवंडी थाना इलाके में स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास हॉस्टल में करीब 7 महीने से रह रहे थे। दोनों हम उम्र(17 साल) थे। इसी तरह कुन्हाड़ी थाना इलाके में भी एक छात्र ने अपनी जान दे दी थी। कुन्हाड़ी पुलिस ने बताया कि एमपी का रहने वाला प्रणव वर्मा 2 साल से कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। क्लिक करके पढ़ें पूरी कहानी
यह भी पढ़ें
आफताब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाला सबूत मिला, श्रद्धा के हड्डियों का DNA पिता से किया मैच
गलत तरीके से 'पैसा कमाने' का खेल,भाई-बहन और फ्रेंड्स जब पकड़े गए, तब खुली चौंकाने वाली पोल
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.