5 राज्य-111 स्टॉप और 37 घंटे का सफर! ये है इंडियन रेलवे की सबसे धीमी ट्रेन

हावड़ा-अमृतसर मेल, भारत की सबसे धीमी ट्रेन, 111 स्टेशनों पर रुकते हुए 37 घंटे में 1,910 किमी का सफ़र तय करती है। यह पांच राज्यों से गुज़रती है और कम किराए में यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करती है।

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे देश के कोने-कोने में रेल सेवा प्रदान करती है। कम किराए, आरामदायक यात्रा के साथ-साथ कम से कम समय में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाती है। अब वंदे भारत सहित कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें बहुत कम समय में लंबी यात्रा पूरी करती हैं। लेकिन भारत की सबसे धीमी ट्रेन होने का खिताब हावड़ा-अमृतसर मेल ट्रेन के पास है। यह ट्रेन 111 स्टेशनों पर रुकेगी। हावड़ा से अमृतसर पहुँचने में 37 घंटे का समय लगेगा।

हावड़ा-अमृतसर मेल ट्रेन सबसे ज़्यादा स्टॉप वाली ट्रेन होने का रिकॉर्ड भी रखती है। आम तौर पर ट्रेनें 20, 30, 35 स्टॉप लेती हैं। यह अधिकतम है। लेकिन हावड़ा-अमृतसर ट्रेन 111 स्टेशनों पर रुकेगी। ख़ास बात यह है कि सभी 111 स्टेशनों पर यात्री उतरते और चढ़ते हैं।

Latest Videos

हावड़ा-अमृतसर ट्रेन 1,910 किलोमीटर की दूरी तय करती है। ख़ास बात यह है कि यह ट्रेन पाँच राज्यों से होकर गुजरती है। पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब राज्यों से होकर हावड़ा-अमृतसर ट्रेन गुज़रती है। असनसोल, पटना, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, अंबाला, लुधियाना, जालंधर सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकती है। प्रमुख स्टेशनों पर रुकने का समय ज़्यादा होता है, जबकि छोटे स्टेशनों पर ट्रेन 1 से 2 मिनट तक रुकती है।

हावड़ा-अमृतसर ट्रेन का समय और अन्य स्टॉप की व्यवस्था अधिकतम यात्रियों की सुविधा के लिए की गई है। यह ट्रेन हावड़ा से शाम 7.15 बजे रवाना होती है और तीसरे दिन सुबह 8.40 बजे अमृतसर पहुँचती है। कम किराए में यह ट्रेन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाती है। स्लीपर क्लास का किराया 695 रुपये, थर्ड एसी का किराया 1,870 रुपये, सेकंड एसी का किराया 2,755 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 4,835 रुपये है। इस ट्रेन में बहुत ज़्यादा यात्री सफर करते हैं। हावड़ा से अमृतसर तक सीधे जाने वाले यात्रियों की संख्या कम होती है, लेकिन 111 स्टॉप पर बहुत ज़्यादा संख्या में यात्री चढ़ते-उतरते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप
कौन है वो शख्स जिसके लिए ड्राइवर बने 'विधायक जी', मंडप तक पहुंचाई दूल्हे की गाड़ी । Ganesh Chauhan
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण