छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, सरकार का ऐलान- अब इस दिन होगी जेईई (मेन) और नीट की परीक्षा

जेईई (मेन) और नीट के एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। ईई मेन की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी। हालांकि अभी 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2020 8:00 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में जारी लॉकडाउन की वजह से टाले गए जेईई (मेन) और नीट के एग्जाम को लेकर सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। दोनों प्रतिस्पर्धी परीक्षा के एग्जाम की डेट का ऐलान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कर दिया है। उन्होंने कहा है, जेईई मेन की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी। 

IIT-JEE एडवांस की परीक्षा अभी तय नहीं 

मंत्री ने साफ किया कि अगस्त में आयोजित होने वाली IIT-JEE एडवांस परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए निर्णय लिया जाएगा: रमेश पोखरियाल,

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया के जरिये जेईई मेन और नीट की परीक्षा की ​डेट का ऐलान किया। निशंक पिछले दस दिनों में लगातार दूसरी बार सोशल मीडिया के जरिये देशभर के छात्रों के सवालों के जवाब दे रहे थे। 

Share this article
click me!