
नई दिल्ली. देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों और अव्यवस्थाओं को देखते हुए नकारात्मक माहौल बन गया है। ऐसे में इसे दूर करने के लिए 5 दिन का 'हम जीतेंगे- पॉजिटिविटी अनलिमिटेड', व्याख्यान शुरू हुआ। इसके तहत मंगलवार को सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा, घबराहट, हताशा, भय, क्रोध- इनमें से कोई भी चीज हमारी मदद करने वाली नहीं है। यह एक-दूसरे पर उंगली उठाने का समय नहीं है। यह एकसाथ मिलकर खड़े होने का समय है- एक राष्ट्र के रूप में ही नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज के रूप में।
कार्यक्रम की शुरुआत सद्गुरु जग्गी वासुदेव और जैन मुनिश्री प्रमाणसागरजी ने की। इस दौरान दोनों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत के लिए समादज के सभी सदस्यों को मजबूत संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा, घबराहट, डर, हताशा और क्रोध से बचें।
सकारात्मक दृष्टिकोण बनाना जरूरी
प्रमाणसागरजी ने कहा, भारतीय समाज में वर्तमान चुनौती सहित किसी भी चुनौती का सामना कर उस पर विजय प्राप्त करने की क्षमता है। उन्होंने कहा, सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना।
उधर, सद्गुरु ने कहा, यह जरूरी है कि हम जो भी काम कर रहे हैं, उन्हें करना जारी रखें। सारी गतिविधियां एकदम बंद करने से राष्ट्र या दुनिया को इस चुनौती का समाधान नहीं मिलेगा। इससे हम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसलिए यह अहम है कि हम क्या कर रहे हैं। बिना लोगों के पास जाएं, संक्रमित हुए हम अपना काम किस तरह से जारी रखते हैं, यह हमारा मूल दायित्व है।
पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही
सद्गुरु ने कहा, यह समय अपनी सांस्कृतिक जड़ों की ओर लौटने का है। ये मनुष्य के भीतर जाकर स्वस्थ होने पर बल देती हैं। कम से कम भारत को यह उदाहरण विश्व के सामने रखना है। उन्होंने कहा, चाहे हमारे जीवन में कुछ भी हो जाए, हम शांत रहेंगे। कैसी भी परिस्थिति हो जाए, हम उससे पार पाने में सफल होंगे। कई मौकों पर आज विश्व भारत की ओर आशाभरी निगाहों से देख रहा है।
सद्गुरु और प्रमाणसागर जी का पूरा वीडियो यहां देखें...
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.