हैदराबाद में बारिश का कहर, हुसैन सागर नहर की दीवार ढहने से सैकड़ो घर डूबे

गुडीमल्कापुर, रेड हिल्स, नामपल्ली, सिंगार कॉलोनी, जुबली हिल्स, कारवा और आसिफ नगर इलाकों में 10 से 14 सेमी बारिश दर्ज की गई।

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2019 7:57 AM IST

हैदराबाद. हैदराबाद के एम एस माख्ता इलाके में भारी बारिश के कारण शुक्रवार तड़के हुसैन सागर झील से जुड़ी एक नहर की दीवार आंशिक रूप से ढह जाने के कारण करीब 200 घर पानी में डूब गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। 

अगले चार दिन और बारिश की आशंका

सूत्रों ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात गुडीमल्कापुर, रेड हिल्स, नामपल्ली, सिंगार कॉलोनी, जुबली हिल्स, कारवा और आसिफ नगर इलाकों में 10 से 14 सेमी बारिश दर्ज की गई। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम जलभराव वाले इलाकों से पानी निकालने में जुटा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तेलंगाना में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]
 

Share this article
click me!