मोबाइल का स्पीकर ऑन करके बात करो..पति ने किया पत्नी का मर्डर

Published : May 06, 2025, 08:48 AM IST
मोबाइल का स्पीकर ऑन करके बात करो..पति ने किया पत्नी का मर्डर

सार

बेंगलुरु में मोबाइल लाउडस्पीकर पर हुए विवाद के बाद पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। दहेज के लिए भी दबाव डालने की बात सामने आई है।

बेंगलुरु : मोबाइल लाउडस्पीकर चलाने को लेकर हुए झगड़े में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। बासवेश्वर नगर थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। महागणपति नगर निवासी लोकेश कुमार गहलोत (43) गिरफ्तार हुआ है। 24 अप्रैल की शाम करीब 6 बजे उसने अपनी पत्नी नमिता साहू (43) के साथ झगड़ा किया और उसकी हत्या कर फरार हो गया था। इस मामले में दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। 

क्या है मामला?: राजस्थान के रहने वाले लोकेश कब्बनपेट में एक फोटो स्टूडियो चलाते थे। पाँच साल पहले, उन्होंने मैट्रिमोनी के जरिए नमिता साहू से शादी की थी। दंपति की एक 3 साल की बेटी है और वे बासवेश्वर नगर के महागणपति नगर में किराए के मकान में रहते थे। आरोपी लोकेश 24 अप्रैल की शाम को काम खत्म करके घर आया था। उस समय, उसकी पत्नी का भाई सत्यम, लोकेश के मोबाइल पर कॉल कर रहा था, इसलिए वह उससे बात कर रहा था। तभी उसकी पत्नी नमिता ने पूछा कि किसका फोन है।

लोकेश ने बताया कि तुम्हारे भाई का फोन है। नमिता ने कहा कि फिर लाउडस्पीकर ऑन करके बात करो। बस इसी बात पर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई और झगड़ा बढ़ गया। गुस्से में आकर लोकेश ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। फिर उसे जमीन पर गिराकर उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई और वह फरार हो गया। बाद में, मकान मालिक भूपेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। 

दहेज के लिए दबाव: लोकेश अपने फोटो स्टूडियो का विस्तार करना चाहता था और शहर में एक प्लॉट खरीदना चाहता था। इसलिए वह अपनी पत्नी नमिता को शादी से पहले जमा किए गए पैसे देने के लिए परेशान करता था। उसने उससे 60 हजार रुपये निकलवा लिए थे। वह अपनी पत्नी पर मायके से दहेज लाने का दबाव डाल रहा था। पिछले 15 दिनों से पैसों को लेकर दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। 24 अप्रैल को मोबाइल लाउडस्पीकर चलाने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा बाद में दहेज के पैसे के मुद्दे पर आ गया। तभी लोकेश ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, यह बात जांच में पता चली है, ऐसा अधिकारियों ने बताया है। 

PREV

Recommended Stories

इंडिगो ने DGCA को बताए 5 ऑपरेशनल फेल्योर, पर रूट कॉज़ एनालिसिस अधूरा, असली वजह अब भी पता नहीं?
CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?