
नयी दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के मधु विहार बाजार में शनिवार को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने 58 वर्षीय महिला की मंदिर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी। उस वक्त महिला के पति पूजा करने मंदिर गए थे। पुलिस ने बताया कि जगतपुरी निवासी ऊषा रानी न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थी। दोनों पति-पत्नी अस्पताल जा रहे थे। तभी रास्ते में हसनपुर डिपो के पास मंदिर पर रुक गए।
कार के अंदर ही हुई हत्या
उन्होंने बताया कि घटना के वक्त महिला कार में अपने पति का मंदिर से लौटने का इंतजार कर रही थी। पुलिस को सुबह छह बजकर पचास मिनट पर घटना की सूचना मिली। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जसमीत सिंह ने बताया कि मंदिर से लौट कर रानी के पति कैलाश कुमार ने उन्हें अपनी कार के ड्राइवर्स सीट पर खून से लथपथ पाया। पुलिस ने बताया कि महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.