मंदिर से पूजा करके लौटा पति, कार में मिली पत्नी की लाश

Published : Sep 21, 2019, 08:42 PM IST
मंदिर से पूजा करके लौटा पति, कार में मिली पत्नी की लाश

सार

मंदिर से लौट कर रानी के पति कैलाश कुमार ने उन्हें अपनी कार के ड्राइवर्स सीट पर खून से लथपथ पाया।

नयी दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के मधु विहार बाजार में शनिवार को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने 58 वर्षीय महिला की मंदिर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी। उस वक्त महिला के पति पूजा करने मंदिर गए थे। पुलिस ने बताया कि जगतपुरी निवासी ऊषा रानी न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थी। दोनों पति-पत्नी अस्पताल जा रहे थे। तभी रास्ते में हसनपुर डिपो के पास मंदिर पर रुक गए।

कार के अंदर ही हुई हत्या 
उन्होंने बताया कि घटना के वक्त महिला कार में अपने पति का मंदिर से लौटने का इंतजार कर रही थी। पुलिस को सुबह छह बजकर पचास मिनट पर घटना की सूचना मिली। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जसमीत सिंह ने बताया कि मंदिर से लौट कर रानी के पति कैलाश कुमार ने उन्हें अपनी कार के ड्राइवर्स सीट पर खून से लथपथ पाया। पुलिस ने बताया कि महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे