कोरोना वैक्सीन के लिए दिल्ली हैदराबाद एयरपोर्ट तैयार, माइनस 20 डिग्री तक कूलिंग की व्यवस्था

Published : Dec 05, 2020, 06:42 PM IST
कोरोना वैक्सीन के लिए दिल्ली हैदराबाद एयरपोर्ट तैयार, माइनस 20 डिग्री तक कूलिंग की व्यवस्था

सार

पीएम मोदी ने कहा था एक हफ्ते के अंदर कोरोना वैक्सीन को लेकर खुशखबरी आ सकती है। पीएम के बयान के एक दिन बाद खबर आई है कि  दिल्ली और हैदराबाद एयरपोर्ट वैक्सीन के वितरण के लिए तैयार हैं। 

नई दिल्ली. पीएम मोदी ने कहा था एक हफ्ते के अंदर कोरोना वैक्सीन को लेकर खुशखबरी आ सकती है। पीएम के बयान के एक दिन बाद खबर आई है कि  दिल्ली और हैदराबाद एयरपोर्ट वैक्सीन के वितरण के लिए तैयार हैं। 

माइनस 20 डिग्री टेंपरेचर की व्यवस्था
दिल्ली एयरपोर्ट पर दो कार्गो टर्मिनल्स हैं, जो विश्व स्तरीय गुड डिस्ट्रीब्यूशन प्रैक्टिस यानि जीडीपी प्रमाणित तापमान नियंत्रित सुविधा से लैस हैं। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर अलग से ठंडे चैंबर के अलावा तापमान नियंत्रित जोन हैं, जहां तापमान -20 से लेकर -25 डिग्री सेल्सियस रहता है। दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारी के मुताबिक, यहां ठंडे चेंबर के अलावा डॉलीज भी हैं, जो टर्मिनल और हवाई जहाज के बीच वैक्सीन को ठंडा रखेंगी।

टर्मिनलों में अलग-अलग गेट की सुविधा
दिल्ली एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया, टर्मिनलों में एयरपोर्ट के भीतर और बाहर वैक्सीन ले जाने वाली गाड़ियों की तेज आवाजाही के लिए अलग-अलग गेट हैं।  

हैदराबाद एयरपोर्ट पर भी पूरी तैयारी
दिल्ली की तरह हैदराबाद में भी तैयारी पूरी कर ली गई है। जीएमआर हैदराबाद एयर कार्गो (GHAC) में भी टेंपरेचर कंट्रोल करने वाले आधुनिक फार्मा और वैक्सीन स्टोरेज और प्रोसेसिंग जोन हैं। हैदराबाद एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा, जीएमआर हैदराबाद एयर कार्गो भारत का पहला जीडीपी प्रमाणित तापमान नियंत्रित फार्मा जोन होने का दावा करता है। यहां टर्मिनल पर कई टेम्प्रेचर जोन हैं, जिसमें -20 डिग्री से लेकर -25 डिग्री सेल्सियस तक चीजों को रखने वाले ठंडे कंटेनर मौजूद हैं।
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम