हैदराबाद एनकाउंटरः जिसने पहली बार देखा था डॉक्टर का शव, उसी के खेत में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दरिंदे

वेटनरी डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद पुलिस एनकाउंटर में सभी आरोपी ढेर कर दिए गए है। इन सब के बीच खबर सामने आई है कि जिस व्यक्ति ने डॉक्टर का शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी उसी के खेत में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ ढेर किए गए है। 

हैदराबाद. हैदराबाद में 27 नवंबर को वेटवरी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद खेत में जला हुआ शव  मिला था। लेकिन जिस व्यक्ति ने शव को देखा था वह किसान एस सत्यम ही थे। जिन्होंने हैदराबाद में महिला डॉक्टर की जलती हुई लाश देखकर सबसे पहले पुलिस को बताया था और संयोग से शुक्रवार को उन्हीं के खेत में चारों आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया। बताया जा रहा कि सत्यम कुछ एकड़ जमीन के मालिक हैं और मुठभेड़ उस जगह पर हुई जहां उनकी फसल खराब हो गई थी। यहां से कुछ दूरी पर सत्यम ने टमाटर उगाए हैं। सत्यम प्रशिक्षित कराटे प्रफेशनल और मिल्क वेंडर भी हैं।

आरोपियों को सजा मिलने पर जताई खुशी

Latest Videos

उन्होंने बताया कि वह खुश हैं कि आरोपियों को उनके किए की सजा मिली। उन्होंने आगे यह भी कहा कि महिलाओं को खुद को बचाने के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग जरूरी सिखाई जानी चाहिए। शुक्रवार को सत्यम सुबह 5 बजे अपने घर से बाहर निकले और मवेशियों को चराने के लिए अपने खेत ले गए। खेत में जाने के लिए वह अंडरपास से होकर गुजरे।

पुलिस ने किसान को रोका 

किसान ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें अंडरपास से करीब आधा किमी पहले ही पुलिस ने रोक दिया। उन्हें बताया गया कि मर्डर केस की जांच चल रही है। इस दौरान किसान ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ही सबसे पहले पुलिस को 28 नवंबर की घटना के बारे में सूचित किया था, जिस दिन किसान को महिला डॉक्टर की जलती हुई लाश दिखी थी।

दोस्तों ने फोन पर बताया हो गया एनकाउंटर 

तमाम दलीलें देने के बाद भी किसान को अंडरपास में जाने की इजाजत नहीं मिली और उन्हें एक घंटे बाद आने के लिए कहा गया। एक घंटे बाद, सत्यम 7 बजे दोबारा खेत पहुंचे। उस दौरान खेत में भारी भरकम पुलिस मौजूद थी। उन्होंने बताया, 'मुझे मेरे दोस्त की कॉल आई जिसमें मुझे खबर के बारे में बताया कि टेलिविजन में चल रहा है कि आरोपियों को उसी जगह मुठभेड़ में मार दिया गया जहां महिला डॉक्टर को जलाया गया था।'

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun