पत्नी के टेढ़े दांत देख पति को आता था गुस्सा, 15 दिनों तक उसे कमरे में बंद रखा फिर दे दिया तलाक

Published : Nov 01, 2019, 01:04 PM IST
पत्नी के टेढ़े दांत देख पति को आता था गुस्सा, 15 दिनों तक उसे कमरे में बंद रखा फिर दे दिया तलाक

सार

यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को टेढ़े दांतों के चलते तलाक दे दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के मामला दर्ज कर लिया है। रुखसाना बेगम ने आरोप लगाया कि उसका पति और ससुराल वाले दहेज को लेकर उत्पीड़न करते हैं। 

हैदराबाद. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को टेढ़े दांतों के चलते तलाक दे दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के मामला दर्ज कर लिया है। रुखसाना बेगम ने आरोप लगाया कि उसका पति और ससुराल वाले दहेज को लेकर उत्पीड़न करते हैं। 

रुखसाना और उसके पति मुस्तफा की 27 जून 2019 को शादी हुई थी। पुलिस के मुताबिक,  मुस्तफा के खिलाफ 498A दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच चल रही है। 

कुशाईगुडा पुलिस अफसर के चंद्रशेखर के मुताबिक, बेगम ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रुखसाना ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने टेढ़े दांत और दहेज के चलते उसके पति ने उसे तलाक दे दिया। 

 ससुराल वाले टॉर्चर कर रहे थे-रुखसाना
रुखसाना के मुताबिक, शादी के वक्त मुस्तफा और उसके परिवार ने बहुत सारी चीजें मांगी थीं। हमारे परिवार ने मांगे पूरी की थीं। शादी के बाद मुस्तफा ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। मुस्तफा लगातार और पैसा और सोना मांग रहा था। यहां तक की मेरे भाई से एक बाइक भी ली थी।  
 
रुखसाना ने बताया, मुस्तफा और ससुराल वाले लगातार टॉर्चर कर रहे थे। आखिर में मुस्तफा ने कहा कि टेढ़े दांतों की वजह से वह मुझे पसंद नहीं करता और उसके साथ नहीं रहना चाहता। मेरे ससुरालवालों ने मुझे 15 दिन के लिए कमरे में भी बंद कर दिया था। 

जब वह बीमार पड़ गई तो उसे मायके भेज दिया गया। बाद में मुस्तफा के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। इसके बाद वह उसे साथ में रखने के लिए राजी हो गया। लेकिन वह उसे लेने नहीं आया। एक दिन जब रुखसाना ने फोन किया तो उसने तीन तलाक दे दिया। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट