लड़कियां कहां जा रही हैं, कब आएंगी; सारी जानकारी परिवार को दें, पुलिस की चौंकाने वाली एडवाइजरी

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले के चार दिन बाद रविवार को पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की। यह एडवाइजरी पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार द्वारा जारी की गई है। 

हैदराबाद. हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले के चार दिन बाद रविवार को पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की। यह एडवाइजरी पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार द्वारा जारी की गई है। 

एडवाइजरी के मुख्य बिंदु

Latest Videos

- लड़कियां कहां जा रही हैं, कब आएंगी, यात्रा की पूरी जानकारी अपने परिवार या खास दोस्तों को दें।
- हो सके तो आखिरी लोकेशन की जानकारी भेंजे। 
- ऑटो टैक्सी का नंबर शेयर करें। ड्राइवर की सीट के पीछे लिखा उसका फोन नंबर हो तो वह भी परिवार को दें। 
- अनजान जगह पर जाने से पहले उसके बारे में जानकारी करें। 
- सुनसान जगहों की जगह भीड़भाड़ और रोशनी वाले जगहों पर खड़े होकर इंतजार करें।
- पुलिस पेट्रोलिंग कार और पुलिस की बाइक को सिग्नल देने में बिल्कुल भी संकोच ना करें। ये आपकी सुरक्षा के लिए है। 
- अगर आसपास कोई व्यक्ति ना दिखे तो पास की दुकान के पास खड़ी हो जाएं, जिससे आने जाने वाले लोगों का ध्यान आप पर जा सके। 
- हमेशा 100 डायल करने के लिए तैयार रहें। 
- संदेहभरी स्थितियों में यात्रियों से मदद मांगे।
- अगर कोई यात्री ना हो तो इस तरह से प्रतिक्रिया दें, जैसे आप अपने रिश्तेदारों से बात कर रहे हों जो पुलिस में हैं। 
-  निडर रहें, तेज आवाज में बात करें। जरूरत पड़ने पर मदद मांगे। 
- अगर आप असहाय स्थिति में हों तो तेज चिल्लाएं और भीड़ की तरफ भागें।

हैदराबाद में रेप के बाद डॉक्टर की हुई हत्या
हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर गच्चीबाउली में काम करने के लिए जाती थी। वह एक टोल प्लाजा के पास अपनी स्कूटी पार्क कर देती थी और आगे कैब से चली जाती थी। ऐसा ही बुधवार को उन्होंने किया, लेकिन जब वे वापस लौटी तो उन्होंने देखा कि उनकी स्कूटी पंचर है तो उन्होंने कैब से जाने का फैसला किया। इसी दौरान कुछ लोगों ने पंचर ठीक कराने का ऑफर दिया और स्कूटी ले गए। थोड़ी देर बाद वे बहाना बनाकर लौटे, और थोड़ी दूर तक महिला डॉक्टर को ले गए। यहां उसके साथ चारों आरोपियों ने रेप किया। फिर उसे आग लगा दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025