हैदराबाद ने जीता 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी' अवार्ड, देश के एकमात्र शहर को मिला यह सम्मान

हैदराबाद ने 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी' अवार्ड जीता है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूसर्स (एआईपीएच) द्वारा अवार्ड दिए जाने पर खुशी व्यक्त की है।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2022 5:19 AM IST

हैदराबाद। हैदराबाद ने वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड जीता है। दक्षिण कोरिया के जेजू में 14 अक्टूबर को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूसर्स (AIPH) द्वारा वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड्स 2022 का आयोजन किया गया। इसमें हैदराबाद ने 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022' और 'लिविंग ग्रीन फॉर इकोनॉमिक रिकवरी एंड इनक्लूसिव ग्रोथ' श्रेणी में अवार्ड जीता। 

हैदराबाद एकमात्र भारतीय शहर है जिसे एआईपीएच द्वारा सम्मानित किया गया। तेलंगाना सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया कि यह तेलंगाना और भारत के लिए गर्व की बात है कि हैदराबाद ने सभी 6 श्रेणियों में पुरस्कार जीता है। इस शहर को 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी 2022' पुरस्कार मिला है। 

Latest Videos

मुख्यमंत्री ने जताई खुशी
नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री के टी रामाराव ने इस उपलब्धि के लिए हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की टीम और विशेष मुख्य सचिव एमए एंड यूडी अरविंद कुमार को बधाई दी। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शहर को प्रतिष्ठित "इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूसर्स" (एआईपीएच) अवार्ड मिलने पर खुशी व्यक्त की है। 

यह भी पढ़ें- मुस्लिम महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी: अब 'महरम' के बिना महिलाएं कर सकेंगी हज और उमरा, सऊदी अरब का ऐलान

केसीआर ने कहा कि इन इंटरनेशनल अवार्ड्स से तेलंगाना और देश की प्रतिष्ठा मजबूत हुई है। ये इंटरनेशनल अवार्ड्स इस बात के सबूत हैं कि राज्य सरकार हरिताहरम और शहरी विकास कार्यक्रमों को मजबूती से लागू कर रही है। इसका फल भी मिल रहा है। यह गर्व की बात है कि हैदराबाद भारत का एकमात्र ऐसा शहर है जिसे इन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए चुना गया है।

यह भी पढ़ें- Tata Power पर बड़ा साइबर हमला, जानिए कौन-कौन सिस्टम हुआ प्रभावित

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला