IB अधिकारी मेघा की इस हालत में मिली लाश, परिवार वालों ने कहा-हुआ है कुछ गलत खेल

Published : Mar 25, 2025, 06:24 PM IST
Intelligence Bureau

सार

IB अधिकारी मेघा (Megha) की लाश पेट्टा रेलवे ट्रैक (Pettah Railway Track) पर मिली। पुलिस इसे आत्महत्या (Suicide) मान रही है, लेकिन परिवार ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

IB officer Megha death case: केरल के पेट्टा रेलवे स्टेशन (Pettah Railway Station) के पास ट्रैक पर इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अधिकारी मेघा (Megha) की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पुणे-कन्याकुमारी एक्सप्रेस (Pune-Kanyakumari Express) के लोको पायलट ने देखा कि मेघा ट्रैक पर कूद गईं। उन्होंने ट्रेन रोकने के लिए हॉर्न भी बजाया लेकिन वह ट्रैक से हटी नहीं और ट्रेन के नीचे आ गईं। हालांकि, परिवारीजन ने इसे हत्या करार दे रहे हैं। उनका दावा है कि मेघा डिप्रेशन में नहीं थी, ना ही आत्महत्या कर सकती है।

उधर, पेट्टा पुलिस (Pettah Police) ने इसे प्रारंभिक जांच में आत्महत्या माना है लेकिन मेघा के परिवार ने इस पर सवाल खड़े किए हैं। उनका दावा है कि यह खुदकुशी नहीं बल्कि हत्या हो सकती है।

परिवार ने जताई हत्या की आशंका

मेघा के चाचा शिवदासन (Sivadasan) ने कहा कि उनकी भतीजी डिप्रेशन (Depression) में नहीं थी जैसा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेघा पूरी तरह सामान्य थी और उसे किसी तरह की मानसिक परेशानी नहीं थी। हमने लोकल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और IB अधिकारियों से भी इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की अपील की है।

रात की ड्यूटी के बाद लापता हुई थी मेघा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेघा ने अपनी नाइट ड्यूटी पूरी करने के बाद सोमवार सुबह तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Thiruvananthapuram International Airport) से घर के लिए निकली थी। वह पेट्टा में एक पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही थी।

पुलिस कॉल डिटेल्स खंगाल रही

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और मेघा के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उनकी आखिरी बातचीत किससे हुई थी और कहीं उन पर कोई दबाव तो नहीं था।

क्या हुआ था आखिरी पलों में?

पुलिस को अब यह पता लगाना है कि मेघा की मौत आत्महत्या थी या इसमें कोई साजिश थी। परिवार के आरोपों के बाद यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है। अब सभी की नजरें पुलिस की जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं।

PREV

Recommended Stories

PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?
पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत