अमित शाह से IMA की डिमांडः Healthcare Violence पर सख्त कानून बनाए सरकार, पूरे देश में डाॅक्टर्स डर में जी रहे

Published : Jun 01, 2021, 10:26 PM ISTUpdated : Jun 02, 2021, 01:14 AM IST
अमित शाह से IMA की डिमांडः Healthcare Violence पर सख्त कानून बनाए सरकार, पूरे देश में डाॅक्टर्स डर में जी रहे

सार

एक दिन पहले असम के होजय जिले में एक डाॅक्टर पर अटैक किया गया था। बताया जा रहा है कि अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद गुस्साएं लोगों ने डाॅ.सिउज कुमार पर अपना गुस्सा उतारा था। 

नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने गृहमंत्री को पत्र लिखा है। आईएमए ने मांग किया है कि डाॅक्टर्स के खिलाफ हिंसा करने वालों पर कार्रवाई के लिए सख्त कानून बनाया जाए। देश में पिछले कुछ सालों में डाॅक्टर्स और हेल्थकेयर स्टाॅफ के खिलाफ हिंसा में बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से पूरे देश के हेल्थकेयर वर्कर्स में दहशत का माहौल है।
दरअसल, एक दिन पहले असम के होजय जिले में एक डाॅक्टर पर अटैक किया गया था। बताया जा रहा है कि अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद गुस्साएं लोगों ने डाॅ.सिउज कुमार पर अपना गुस्सा उतारा था। 

हेल्थ केयर वर्कर्स डर में जी रहे

आईएमए ने कहा कि कोरोना काल में हेल्थकेयर वर्कर्स और डाॅक्टर पूरे जी जान से लोगों की जान बचाने में जुटे हुए हैं लेकिन उन पर ही सबसे अधिक हमले हो रहे हैं। आए दिन हो रही हिंसा से पूरे देश के चिकित्सकों और वर्कर्स में डर है। 

हिंसा के खिलाफ कानून बने और असम के डाॅक्टर को न्याय मिले

आईएमए ने मांग किया है कि असम के डाॅक्टर पर हुए हमले की जांच हो और सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही पूरे देश में हेल्थकेयर वर्कर्स पर हिंसा के खिलाफ एक सख्त कानून बनाई जाए। 


Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

PREV

Recommended Stories

3 करोड़ IRCTC खातों पर क्यों लगा ताला? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया आधार का कमाल
क्या है 'शांति' बिल? मोदी कैबिनेट के इस डिसीजन से क्या होगा बड़ा बदलाव?