ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: IMA ने पीएम मोदी को लेटर लिख किए 5 डिमांड

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है। 

IMA Letter to PM Modi: कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हाईकोर्ट ने इस मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया है। देशभर के डॉक्टर्स भी लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री मोदी को लेटर लिखकर अपनी 5 डिमांड की है। आईएमए ने महिलाओं के लिए वर्कप्लेस पर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल बनाने की मांग की है।

पीएम को लेटर में आईएमए ने कहा कि महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थानों की कमी के कारण बड़े पैमाने पर अपराध हो रहे हैं। सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं होने से गुंडागर्दी होती है। केंद्र सरकार को इस मामले में बड़ा कदम उठाना होगा।

Latest Videos

आईएमए ने पीएम से किए 5 डिमांड...

1: एक केंद्रीय अधिनियम बने जिसमें महामारी रोग अधिनियम में 2020 के संशोधनों के ड्राफ्ट्स को भी शामिल किया जाए। ड्राफ्ट में हेल्थेकयर पर्सनल और क्लीनिकल संस्थाओं में हिंसा और प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने का निषेध विधेयक 2019 शामिल था।

2: सभी हॉस्पिटल्स के सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स को एयरपोर्ट के प्रोटोकॉल जैसा किया जाना चाहिए। अनिवार्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ अस्पताल को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए। अस्पतालों में सीसीटीवी, सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ सभी प्रोटोकॉल्स का पालन सुनिश्चित किया जाए।

3: अस्पतालों में काम करने वाले रेजिडेंट्स डॉक्टर्स को शिफ्ट के दौरान सुरक्षित रेस्ट रूम्स की कमी रहती है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज की पीड़िता 36 घंटे की शिफ्ट ड्यूटी कर रही थी। रेजिडेंट्स डॉक्टर्स की शिफ्ट और उनके सुरक्षित रेस्ट रूम्स के लिए भी कड़े नियम बनाए जाए।

4: किसी भी अपराध की सावधानीपूर्वक और पेशेवर तरीके से जांच हो और इसकी समयसीमा सुनिश्चित हो ताकि न्याय मिल सके।

5: पीड़िता के परिवारीजन केा उचित और सम्मानजनक मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाए।

 

 

मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर का अर्धनग्न अवस्था में मिला था शव

9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में एक ट्रेनी डॉक्टर का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला था। डॉक्टर की रेप कर हत्या कर दी गई थी। इस विभत्स हत्या के बाद पूरे देश के डॉक्टर्स ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए हड़ताल का ऐलान कर दिया था। उधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी संजय राय को अरेस्ट किया। कथित आरोपी संजय, सिविक वालंटियर था और पुलिस के साथ मिलकर अस्पताल में स्वयंसेवा करता था। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ गैंगरेप किया गया है। 13 अगस्त को कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया। कोर्ट ने बंगाल पुलिस की धीमी जांच पर सवाल भी उठाए थे।

यह भी पढ़ें:

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर: सद्गुरु ने सरकार के सामने रखा यह प्रस्ताव

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat