IMD Alert: देश में अगले दो दिनों तक भयंकर गर्मी और लू की चेतावनी, पूर्वोत्तर में भारी बारिश और तूफान

वेदर ऑफिस ने चेतावनी दी है कि पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों में लू चलने की चेतावनी दी है।

Dheerendra Gopal | Published : Apr 5, 2024 1:31 PM IST / Updated: Apr 06 2024, 12:20 AM IST

IMD Alert: देश में अगले दो दिनों में भयंकर गर्मी और लू के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वेदर ऑफिस ने चेतावनी दी है कि पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों में लू चलने की चेतावनी दी है। आईएमडी ने कहा कि 9 अप्रैल तक पूर्वोत्तर क्षेत्र में तीव्र बारिश होने के साथ तूफान आ सकता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि 9 अप्रैल तक पूर्वोत्तर क्षेत्र में तीव्र बारिश और तूफान हो सकता है। दो दिन तक ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है।

Latest Videos

इन क्षेत्रों में बारिश

आईएमडी ने कहा कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में काफी मात्रा में बारिश का अनुमान लगाया गया है। आईएमडी ने कहा कि उत्तर आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति पहले से ही बनी हुई है।

अगले सात दिनों तक ओले और बिजली गिरने की आशंका

मौसम विभाग ने बताया कि अगले सात दिनों में पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट से लेकर भारी बारिश और तूफान की आशंका है। ओले पड़ने के साथ बिजली गिरने की भी आशंका में अलर्ट जारी किया गया है।

इस साल टेंपरेचर अधिक रहेगा

देश में इस बार तापमान बेहद अधिक रहने की आशंका जताई जा रही है। आईएमडी ने हाल ही में भविष्यवाणी की है कि इस साल देश में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा। अप्रैल की शुरुआत से ही देश के कई हिस्सों में तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जिससे हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अत्यधिक गर्मी और हीट स्ट्रोक से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। 

यह भी पढ़ें:

चीन के लद्दाख पर कब्जा को उजागर करने के लिए सोनम वांगचुक के पशमीना मार्च पर प्रशासन का शिकंजा, निषेधाज्ञा लागू

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन