6 राज्यों में बिजली चमकने आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश का अलर्ट, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

सार

Rain Alert: मौसम विभाग ने 6 जिलों में 3 अप्रैल तक तेज बिजली चमकने, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Rain Alert: मार्च का महीना समाप्त होने को है लेकिन इस बार की गर्मी ने सभी को चौंका दिया है। आमतौर पर होली के बाद तापमान बढ़ने लगता है, लेकिन इस बार मार्च की गर्मी ने जेठ की गर्मी जैसी तपिश का एहसास करा दिया है। देश के कई हिस्सों में तापमान पहले ही 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है।

अप्रैल में गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड

मौसम विभाग ने पहले ही अप्रैल को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी, जिसमें कहा गया था कि इस बार अप्रैल में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। हालांकि कुछ राज्यों में लोगों को इस गर्मी से आराम मिलने वाला है। आने वाले दिनों में बारिश की संभावना भी जताई गई है, जिससे हल्की राहत मिल सकती है।

Latest Videos

इन राज्यों में लू जैसे हालात

बीते 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और असम में तेज हवाएं चलीं। इन हवाओं ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन झुलसाने वाली गर्मी से पूरी तरह बचाव नहीं हो सका। पश्चिम बंगाल में तो लू जैसे हालात बन गए हैं, जहां गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से से तमिलनाडु तक निम्न दबाव की रेखा बनी हुई है, जबकि बंगाल की खाड़ी और नगालैंड में चक्रवातीय गतिविधियां देखी जा रही हैं। इसके प्रभाव से कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: ओडिशा में बैंगलोर-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 1 की मौत, 8 घायल

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में 3 अप्रैल तक बिजली चमकने, आंधी-तूफान, ओलावृष्टि और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 31 मार्च को गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में वज्रपात की संभावना जताई गई है। 1, 2 और 3 अप्रैल को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, आंध्र प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ मौसम के बिगड़ने की संभावना है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

News Se Break: 25 अप्रैल, शुक्रवार को 'सफ़ेद कमीज़ें' | Vineet ‘Panchhi’ की नयी नज़्म नुमा 'आइटम'
Pahalgam Tourist Attack के बाद एक और बड़ी साजिश की कोशिश नाकाम, ढेर किए गए 2 आतंकवादी