IMD Weather Alert: आज पूरे देश में बारिश का अलर्ट जारी, हिमाचल और जम्मू में बादल फटने से 8 लोगों की मौत

Published : Jun 27, 2025, 12:26 PM IST
Heavy Rain Alert Today

सार

IMD Weather Alert: मौसम विभाग ने कहा है कि आज देश के ज्यादात्तर राज्यों में बारिश हो सकती है। खासतौर पर पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश की संभावना है। 

IMD Weather Alert: जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ, डोडा और कठुआ जिलों में तेज बारिश और बादल फटने के कारण बाढ़ आ गई। इस वजह से 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं गुजरात के कई जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। सूरत के बाद अब अहमदाबाद में भी हालात बिगड़ने लगे हैं। कई इलाकों में घरों में पानी भर गया है और इसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

सभी राज्यों में बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि आज देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण देश में मौतों की संख्या बढ़ने लगी है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने की घटना में अब तक 5 लोगों की जान चली गई है, जबकि 7 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं।

यह भी पढ़ें: सोने की झाड़ू से रथयात्रा के मार्ग की सफाई क्यों, क्या कहते हैं इस परंपरा को?

भूस्खलन के कारण रास्ता बंद

उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से एक बार फिर केदारनाथ हाईवे मुनकटिया इलाके में भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। पहाड़ों से लगातार मलबा और पत्थर गिर रहे हैं, जिससे रास्ता बंद हो गया है और यात्रियों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर SDRF और NDRF की टीमें तैनात हैं। ये टीमें यात्रियों को जंगल के वैकल्पिक रास्तों से सुरक्षित निकालने का काम कर रही हैं, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और हाईवे को जल्द से जल्द खोलने की कोशिश की जा रही है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

UGC के नए नियम पर क्यों मचा है घमासान? आसान भाषा में समझें पूरा विवाद
India-European Trade Deal: कार, वाइन, पास्ता, इंडिया-EU डील में क्या-क्या सस्ता?