
Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम की वजह से महाराष्ट्र और तेलंगाना में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग (IMD) ने 26 से 29 सितंबर के बीच महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे घाट क्षेत्र, कोल्हापुर घाट क्षेत्र, सतारा घाट क्षेत्र, नांदेड़, लातूर और धाराशिव जैसे जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। वहीं गढ़चिरौली, चंद्रपुर और यवतमाल में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। सरकार के सूचना और जनसंपर्क महानिदेशालय ने साफ कर दिया है कि 5 अक्टूबर से पहले मानसून के लौटने की कोई उम्मीद नहीं है। यानी महाराष्ट्र में फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
कृषि विभाग ने किसानों को आगाह किया है कि वे अपने खेत और कटी फसलों को सुरक्षित रखें। तेज हवाओं और लगातार बारिश से नुकसान का खतरा बढ़ सकता है। विभाग ने यह भी कहा है कि खेतों में काम की योजना मौसम के अनुसार ही बनाई जाए। महाराष्ट्र में इस महीने हुई लगातार बारिश से अब तक 50 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। खासकर मराठवाड़ा इलाके में बाढ़ की वजह से लाखों एकड़ फसलें बर्बाद हो गईं और कई लोगों की जान चली गई।
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मराठवाड़ा, कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बने बांधों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इससे नदियों और जल धाराओं में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन कोष से 2,215 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं, ताकि बाढ़ प्रभावित किसानों और परिवारों को मदद दी जा सके। इसके अलावा, केंद्र सरकार से भी अतिरिक्त राशि की मांग की गई है।
तेलंगाना में भी मौसम बिगड़ गया है। राजधानी हैदराबाद सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से हिमायतसागर और उस्मानसागर जलाशयों के गेट खोलने पड़े, जिससे मूसी नदी में पानी का बहाव तेज हो गया। खतरे को देखते हुए शिवाजी ब्रिज और भू-लक्ष्मी मंदिर इलाके से करीब 55 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया। प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविरों में भोजन और दवाइयों की व्यवस्था की गई है।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के कमिश्नर आरवी कर्नन ने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आईएमडी ने 27 सितंबर को राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश, आंधी-तूफान और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है।
इसे भी पढ़ें- Marathwada Floods: भारी बारिश से तबाही, 8 मौतें, हजारों एकड़ फसलें जलमग्न, जानिए सरकार ने क्या किया
इसे भी पढ़ें- मौसम विभाग का बड़ा अपडेट! 30 सितंबर को इन राज्यों में भारी बारिश चेतावनी, जमकर बरसेंगे बदरा