यूपी के डिप्टी CM मौर्य ने किया अगले विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतने का दावा

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के स्थानीय नेतृत्व में कसावट लाने की कवायद शुरू हो गई है। यहां सोमवार और मंगलवार को दो दिनी बैठक आयोजित की गई। इस बीच डिप्टी सीएम ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतेंगी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2021 7:17 AM IST

लखनऊ, यूपी. अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सियासी फेरबदल की अटकलों के बीच भाजपा के पदाधिकारियों और यूपी के मंत्रियों के बीच मैराथन मीटिंग चल रही है। मीटिंग सोमवार को शुरू हुई, जो मंगलवार तक जारी रहेगी। इस बीच पार्टी में खटपट की खबरों से चर्चा में आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा- हम साल 2022 में 300 से अधिक सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत प्राप्त करेंगे।

संगठन और सरकार में कसावट लाने की कोशिश
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने सोमवार को पार्टी के पदाधिकारियों और मंत्रियों से लंबी चर्चा की। सोमवार रात को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा कोर कमेटी की मीटिंग हुई। मंगलवार को संगठन महामंत्री दोनों डिप्टी सीम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के अलावा आरएसएस के प्रांत और क्षेत्र प्रचारक के साथ मीटिंग करके फीडबैक लिया। पिछले कई दिनों से योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब योगी सरकार से जमीनी हकीकत का फीडबैक लिया जा रहा है। भाजपा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के अंदर चल रहीं तनातनी को दूर करना चाहती है। यूपी के पार्टी प्रभारी राधामोहन सिंह भी लगातार फीडबैक ले रहे हैं।

Latest Videos


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों