1 अप्रैल से आपकी जेब पर बढ़ेगा असर: मोबाइल-एसी से लेकर कार तक ये चीजें होने जा रही महंगी; देखें लिस्ट

Published : Mar 31, 2021, 07:36 PM IST
1 अप्रैल से आपकी जेब पर बढ़ेगा असर: मोबाइल-एसी से लेकर कार तक ये चीजें होने जा रही महंगी; देखें लिस्ट

सार

1 अप्रैल से वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है। ऐसे में हर साल की तरह कुछ परिवर्तन होने जा रहे हैं। इस साल के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क में बदलाव किया था। इसके चलते कई जरूरत और रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली चीजें महंगी हो जाएंगी। राजस्थान-उत्तप्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश और बिहार में दूध, बिजली, कार से लेकर हवाई यात्रा तक महंगी हो जाएगी। इनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाले है।

नई दिल्ली. 1 अप्रैल से वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है। ऐसे में हर साल की तरह कुछ परिवर्तन होने जा रहे हैं। इस साल के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क में बदलाव किया था। इसके चलते कई जरूरत और रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली चीजें महंगी हो जाएंगी। राजस्थान-उत्तप्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश और बिहार में दूध, बिजली, कार से लेकर हवाई यात्रा तक महंगी हो जाएगी। इनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाले है।

क्या क्या होगा महंगा?

मोबाइल फोन: 1 अप्रैल से मोबाइल फोन के दाम बढ़ने की पूरी संभावना है। बजट में सरकार ने कैमरा मॉड्यूल, कनेक्टर्स, बैक कवर जैसे सामानों से कुछ छूट वापस ले ली है। इसके अलावा मोबाइल चार्जर भी महंगा होने जा रहा है। वहीं, सरकार ने बैटरी पर कस्टम ड्यूटी 0 से बढ़ाकर 2.5% कर दिया।

AC- गर्मी में सबसे ज्यादा इंसान को कूलर-पखें और AC की जरुरत होती है। एक अप्रैल से AC कंपनियां कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही हैं। कंपनियां कीमत में 4-6 फीसदी बढ़ोतरी की योजना बना रही है। यानी प्रति यूनिट एसी की कीमत में 1500 रुपए से 2000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।

TV- 1 अप्रैल से टेलीविजन की कीमतों में 2000 से 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

कार: अगर आप कार लेने का सोच रहे हैं तो वह भी महंगी होने जा रही हैं। 1 अप्रैल से देश-विदेश की कईं कंपनियां कार की कीमते बढ़ाने जा रही हैं। कई कंपनियों ने पहले से इसकी घोषणा तक कर दी है कि वह किताना रेट बढ़ाएंगी। जापानी कंपनी Nissan ने अपने कार की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा कर चुकी है।

दूध: अमीर से लेकर गरीब को रोज सुबह सबसे पहले दूध की जरूरत होती है। अब 1 अप्रैल से दूध के दाम बढ़ने जा रहे हैं। पिछले दिनों हुईं बैठक के दौरान किसानों ने दूध के दाम 55 रुपए प्रति लीटर करने की बात कही थी। लेकिन व्यापारियों का कहना है कि वे 3 रुपए ही दूध के दाम बढ़ाएंगे।

ट्रैक्टर: किसानों की जेब पर भी 1 अप्रैल से बोझ पड़ने जा रहा है। क्योंकि सभी ट्रैक्टर कंपनियां ट्रैक्टर के दाम बढ़ाने जा रही हैं।

अन्य सामान: इसके अलावा फुट वियर, बैग के आयात पर मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया है, ताकि मेड इन इंडिया उत्पादों को बढ़ावा मिल सके। ऐसे में ये उत्पाद भी महंगे होंगे। इसके अलावा सोलर प्रोडक्ट पर भी ड्यूटी को बढ़ाकर 5 से 10% कर दिया। इसके अलावा हवाई यात्रा भी 200 रुपए तक महंगी हो जाएगी। 

राज्यों में होंगे ये बदलाव
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार की बजट घोषणाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। जिसके तहत एक तरफ मानदेयकर्मियों को बढ़ा हुआ मानदेय और बेरोजगार युवक-युवतियों को बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं प्रदेश में बीयर सस्ती हो जाएगी और सफर महंगा हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश में शराब होगी महंगी
उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से शराब की कीमतें में बढ़ जाएंगी। जिसकी तैयारी योगी सरकार और आबकारी विभाग ने कर ली है। जिसके तहत देसी और विदेशी शराब महंगी हो जाएंगी। वहीं यूपी में बीयर सस्ती होने जा रही है।

बिहार में बिजली होगी महंगी
बिहार की जनता को 1 अप्रैल से ज्यादा बिल देना होगा। साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने दर में 9 से 10 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई को बिजली के रेट बढ़ जाएंगे।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video