इमरान मसूद के बिगड़े बोल, कांग्रेस सांसद ने हमास की तुलना भगत सिंह से की; अब दे रहे सफाई

Published : Oct 24, 2025, 04:08 PM ISTUpdated : Oct 24, 2025, 04:13 PM IST
Imran Masood Controversy

सार

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने एक पॉडकास्ट में भगत सिंह की तुलना हमास से की, जिससे विवाद हो गया। बाद में सफाई में उन्होंने कहा कि मैंने कोई तुलना नहीं की, लेकिन हमास अपनी आजादी के लिए लड़ रहा है। बीजेपी ने इसे स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताया है।  

Imran Masood on Hamas and Bhagat Singh: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान विवादित बयान दिया। मसूद ने क्रांतिकारी भगत सिंह की तुलना गाजा के आतंकी संगठन हमास से की। हालांकि, अब वो सफाई देते फिर रहे हैं कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। इमरान मसूद के इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है। ब्लूक्रॉफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के सीईओ अखिलेश मिश्रा ने इमरान मसूद के उस बयान की क्लिपिंग के साथ एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कांग्रेस का असली चेहरा क्या है।

अखिलेश मिश्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा, ''अगर आप प्रियंका गांधी के इजराइल-हमास युद्ध पर लगातार फोकस्ड रहने से हैरान हैं, तो अब आपको असली वजह पता चल गई होगी। गांधी परिवार के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी जिहादियों की बंधक है। श्रीमती वाड्रा जो घिसी-पिटी अंग्रेजी में कहती हैं, इमरान मसूद उसे ज्यों का त्यों कह देते हैं कि हमास के आतंकवादी आतंकवादी नहीं, बल्कि स्वतंत्रता सेनानी हैं। बिल्कुल भगत सिंह की तरह। कांग्रेस का आधिकारिक बयान है कि भगत सिंह सीरियल बलात्कारियों और सामूहिक हत्याकांड करने वाले जिहादियों जैसे ही हैं।

सफाई में क्या बोले इमरान मसूद?

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, "किसी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। हर एक लड़ाई के अपने मकसद होते हैं। भगत सिंह हमारे सिर का ताज हैं, उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। हमास फिलिस्तीन में मारे गए लाखों बच्चों, महिलाओं और नौजवानों के लिए लड़ रहा है।" मसूद ने आगे कहा, भारत सरकार ने खुद संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन का समर्थन किया है। अगर हमास आतंकी संगठन है, तो भारत सरकार उसे आतंकी संगठनों की सूची में क्यों नहीं डालती।

क्या है इमरान मसूद का विवादित बयान?

पॉडकास्ट के दौरान जब इजराइल-हमास युद्ध की चर्चा हुई तो एंकर ने कहा फिलिस्तीन में जो मासूम लोग मारे जा रहे हैं, उसको लेकर सबको दुख है, लेकिन हमास एक आतंकी संगठन है। इस पर इमरान मसूद भड़क उठे और बोले, अरे आप क्या बात कर रहे हैं। क्या भगत सिंह आतंकी थे। इस पर एंकर ने कहा- आप कह रहे हैं कि भगत सिंह और हमास का कम्पेरिजन है। इस पर मसूद ने कहा- हां, बिल्कुल है। मैं सही बात कर रहा हूं। हमास अपनी जमीन के लिए लड़ रहा है। भगत सिंह भी अपनी जमीन के लिए लड़ रहे थे। मसूद ने आगे कहा कि इजराइल तो कब्जाधारी है।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने किया हमास का बचाव

मसूद ने आगे कहा- हमास आपके लिए एक आतंकवादी संगठन होगा, लेकिन मेरा मानना ​​है कि वो अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं। आप इजराइल के 232 बंधकों को देख रहे हैं, लेकिन आप उन 1 लाख लोगों को नहीं देख रहे हैं जिन्हें इज़राइल ने मार दिया है।

बीजेपी बोली- स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान

इमरान मसूद के विवादित बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने 'X' पर कहा, 'बोटी बोटी' वाले इमरान मसूद हमास की तुलना भगत सिंह से कर रहे हैं। यह सभी स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है। वामपंथी और कांग्रेसी गांधी परिवार को महान दिखाने के लिए आतंकवादी समूहों का गुणगान करते हैं और हमारे सभी नायकों को कमतर आंकते हैं। इससे पहले कन्हैया कुमार ने भगत सिंह जी की तुलना लालू यादव से की थी! यह पहली बार नहीं है! कांग्रेस ने पहले भी भगत सिंह जी का अपमान किया है! उन्होंने चंद्रशेखर आजाद, सावरकर जी, पटेल जी, बिरसा मुंडा जी के साथ ऐसा किया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

संगीता बरुआ बनीं प्रेस क्लब की पहली महिला अध्यक्ष, उनकी टीम ने 21-0 से दर्ज की शानदार जीत
Nitin Nabin Net Worth: कितनी दौलत के मालिक हैं नितिन नबीन?