पहली बार टॉप कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे जवान, पीएम मोदी को देंगे प्रेजेंटेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़िया में इस हफ्ते के आखिरी में होने वाली संयुक्त कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि इस कॉन्फ्रेंस में पहली बार सुरक्षाबलों के जवान भी शामिल हो सकेंगे। अभी तक इस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ कमांडर इन चीफ अफसर ही शामिल होते थे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2021 12:39 PM IST / Updated: Mar 03 2021, 06:37 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़िया में इस हफ्ते के आखिरी में होने वाली संयुक्त कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि इस कॉन्फ्रेंस में पहली बार सुरक्षाबलों के जवान भी शामिल हो सकेंगे। अभी तक इस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ कमांडर इन चीफ अफसर ही शामिल होते थे। 

इसके अलावा इस कॉन्फ्रेंस में तीनों सेनाओं के प्रमुखों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया जाएगा और कथित सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा निर्देशित किया जाएगा। 

Latest Videos

पीएमओ ने दिया जवानों को शामिल करने का सुझाव
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जवान सेनाओं के कामकाज और ऑपरेशन संबंधित तमाम मुद्दों पर चर्चा में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, जवानों के संवाद में शामिल करने का सुझाव पीएमओ दफ्तर की ओर से आया।

दिए हुए टॉपिक्स पर प्रेजेंटेशन देंगे जवान
सूत्रों के मुताबिक, जो जवान चर्चा में हिस्सा लेंगे, उनमें जूनियर कमिश्नड और नॉन कमिश्नड अफसर भी शामिल होंगे। वे दिए हुए टॉपिक्स पर प्रेजेंटेशन देंगे। 

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों के कामकाज में जवानों का अनुभव काफी काम आता है। हाल ही में भारत और चीन के बीच हुए संघर्ष के दौरान जवानों ने खाइयों की खुदाई और चीन के खिलाफ रक्षा के निर्माण के दौरान बहुमूल्य सुझाव दिए।

पीएम मोदी ने बदला कॉन्फ्रेंस का तरीका
पीएम मोदी ने संयुक्त कमांडर कॉन्फ्रेंस के तौर तरीकों मं बदलाव किया। यह साउथ ब्लॉक से बाहर निकलकर ऑपरेशनल बेस तक पहुंच गई। 2014 में साउथ ब्लॉक में उनके कॉन्फ्रेंस के पहले संबोधन के बाद अगली कॉन्फ्रेंस आईएनएस विक्रमादित्य , इंडियन मिलिट्री अकेडमी, देहरादून और जोधपुर एयरबेस पर की गई। 

इस बार केवड़िया में होगी कॉन्फ्रेंस
इस बार गुजरात के केवड़िया में सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने यह कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।  

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर