श्रद्धा हत्याकांड: आरी से लेकर कपड़े तक पुलिस को अब भी है कई अहम सबूतों की तलाश

श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस आज आफताब को कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस कोर्ट से आफताब की एक सप्ताह की हिरासत की मांग करेगी। पुलिस को इस मामले में आरी समेत कई अहम सबूतों की तलाश है।
 

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) में पुलिस आरोपी आफताब अमीन पूनावाला से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही जांच कर रहे अधिकारी इस हत्याकांड के अहम सबूतों को जुटा रहे हैं। पुलिस को अभी तक वह आरी नहीं मिली है, जिससे आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े-टुकड़े किए थे। इसके साथ ही श्रद्धा के कपड़े भी नहीं मिले हैं। आफताब को आज पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

आफताब पांच दिन से दिल्ली पुलिस की हिरासत में है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी करने और सभी सबूत इकट्ठा करने के लिए उसे आफताब की कम से कम एक सप्ताह की और हिरासत चाहिए। आफताब ने 1 मई को अपनी लिव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या की थी। इसके बाद आरी से शव के 35 टुकड़े किए थे। पुलिस को अभी भी उस आरी की तलाश है। पुलिस ने आफताब की निशानदेही पर महरौली के जंगलों से श्रद्धा के शरीर के कुछ हिस्से बरामद किए गए हैं। आफताब ने श्रद्धा के सिर को कई दिनों तक फ्रिज में रखा था। उसका सिर अभी तक नहीं मिला है।

Latest Videos

पुलिस के पास हैं ये सबूत

पुलिस को नहीं मिले हैं ये अहम सबूत

यह भी पढ़ें- Shraddha Walkar Case: मर्डर से पहले फ्रेंड को किया था मैसेज-यार मुझे खबर मिली है, लेकिन क्या, ये नहीं बताया

आफताब का होगा नार्को टेस्ट 
पुलिस को शक है कि आफताब जांच की दिशा भटकाने के लिए झूठ बोल रहा है। पुलिस उसका नार्को टेस्ट करना चाहती है। इसके लिए पुलिस द्वारा अनुमति मांगी गई है। पुलिस का कहना है कि जंगल में मिले शरीर के अंग श्रद्धा के हैं या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए डीएनए जांच की रिपोर्ट आने में 15 दिन लगेंगे। आफताब और श्रद्धा तीन साल पहले डेटिंग ऐप बम्बल की मदद से मिले थे। पुलिस ने डेटिंग ऐप से डिटेल मांगा है। 

यह भी पढ़ें- किसी एंगल से श्रद्धा का Lover नहीं दिखता था आफताब, लव जिहाद या सीक्रेट मिशन हो सकता है, अब होगा नार्को टेस्ट
 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'