
नई दिल्ली.पंजाब में पुलिस ने बड़ी वारदात की साजिश को अंजाम देने वाले एक आतंकी समुह को नाकाम किया है। ये आतंकवादी समुह खालिस्तानी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। अब तक पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार करते हुए इनसे 6 अत्याधुनिक हथियार, 8 राउंड, कई मोबाइल फोन और इंटरनेट डोंगल बरामद कर लिए हैं। डीजीपी (DGP) दिनकर गुप्ता के मुताबिक, ये दोनों आंतकी 5 खतरनाक अपराधियों के साथ मिलकर काम कर रहे थे जिसमें से एक खालिस्तानी समर्थक इस समय अमृतसर की एक जेल में बंद है।
पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने पंजाब में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रखा है। जिसके बाद आतंकियों को राजपुरा में होटल जश्न के पास चेक पोस्ट पर पकड़ा गया है। संदिग्ध आतंकियों की पहचान तरनतारन जिले के गांव मियांपुर के रहने वाले हरजीत सिंह उर्फ राजू और शमशेर सिंह उर्फ शेरा के रूप में हुई है। इन आंतकियों के पास से एक 9 एमएम पिस्टल, चार .32 कैलिबर पिस्टल और एक .32 रिवाल्वर, आठ कारतूस व विस्फोटक, कई मोबाइल फोन और एक इंटरनेट डोंगल भी जब्त किया गया है।
ये सभी आतंकी 'खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स' से जुड़े हैं। दोनों आतंकी अमृतसर जेल में बंद पांच केजेडएफ आतंकियों अमृतपाल सिंह, शुभदीप सिंह उर्फ शुभ, रणदीप सिंह, गोल्डी और आशु के संपर्क से काम कर रहे थे।
मध्य प्रदेश और हरियाणा से खरीदे हथियार
डीजीपी गुप्ता के मुताबिक, इन्होंने बताया कि उन्हें मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से चार हथियार और हरियाणा के जींद से दो हथियार मिले थे। इसके अलावा डीजीपी ने बताया कि दोनों आतंकियों के खिलाफ तरनतारन के सराय अमानत कलां थाने में हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज भी दर्ज है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.