पंजाब पुलिस ने आंतकी वारदात की साजिश को किया नाकाम, हो सकता था बड़ा हमला

पंजाब में पुलिस ने बड़ी वारदात की साजिश को अंजाम देने वाले एक आतंकी समुह को नाकाम किया है। ये आतंकवादी समुह खालिस्तानी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। अब तक पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार करते हुए इनसे 6 अत्याधुनिक हथियार, 8 राउंड, कई मोबाइल फोन और इंटरनेट डोंगल बरामद कर लिए हैं।
 

नई दिल्ली.पंजाब में पुलिस ने बड़ी वारदात की साजिश को अंजाम देने वाले एक आतंकी समुह को नाकाम किया है। ये आतंकवादी समुह खालिस्तानी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। अब तक पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार करते हुए इनसे 6 अत्याधुनिक हथियार, 8 राउंड, कई मोबाइल फोन और इंटरनेट डोंगल बरामद कर लिए हैं। डीजीपी (DGP) दिनकर गुप्ता के मुताबिक, ये दोनों आंतकी 5 खतरनाक अपराधियों के साथ मिलकर काम कर रहे थे जिसमें से एक खालिस्तानी समर्थक इस समय अमृतसर की एक जेल में बंद है।
 

पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्‍ता ने बताया कि पुलिस ने पंजाब में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रखा है। जिसके बाद आतंकियों को राजपुरा में होटल जश्न के पास चेक पोस्ट पर पकड़ा गया है। संदिग्ध आतंकियों की पहचान तरनतारन जिले के गांव मियांपुर के रहने वाले हरजीत सिंह उर्फ राजू और शमशेर सिंह उर्फ शेरा के रूप में हुई है। इन आंतकियों के पास से एक 9 एमएम पिस्टल, चार .32 कैलिबर पिस्टल और एक .32 रिवाल्वर, आठ कारतूस व विस्‍फोटक, कई मोबाइल फोन और एक इंटरनेट डोंगल भी जब्त किया गया है।

ये सभी आतंकी 'खालिस्‍तान जिंदाबाद फोर्स' से जुड़े हैं। दोनों आतंकी अमृतसर जेल में बंद पांच केजेडएफ आतंकियों अमृतपाल सिंह, शुभदीप सिंह उर्फ शुभ, रणदीप सिंह, गोल्‍डी और आशु के संपर्क से काम कर रहे थे।


मध्य प्रदेश और हरियाणा से खरीदे हथियार

डीजीपी गुप्ता के मुताबिक, इन्होंने बताया कि उन्हें मध्‍य प्रदेश के बुरहानपुर से चार हथियार और हरियाणा के जींद से दो हथियार मिले थे। इसके अलावा डीजीपी ने बताया कि दोनों आतंकियों के खिलाफ तरनतारन के सराय अमानत कलां थाने में हत्‍या के प्रयास और शस्‍त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज भी दर्ज है।
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज, प्रयागराज से कुंभ मेला लाइव
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव