केरल में नहीं थम रहीं पशुओं से दुर्व्यवहार की घटनाएं, एक और हाथी की पटाखा चबाने से मौत

Published : Jun 03, 2020, 06:16 PM IST
केरल में नहीं थम रहीं पशुओं से दुर्व्यवहार की घटनाएं, एक और हाथी की पटाखा चबाने से मौत

सार

केरल में पशुओं के साथ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा है। बुधवार को ही एक घटना सामने आई थी, जिसमें एक गर्भवती हथिनि को पाइनएप्पल में पटाखे बांधकर खिला दिए थे। जिससे उसकी तड़पकर मौत हो गई थी। इसके बाद एक और घटना सामने आई है।

कोल्लम। केरल में पशुओं के साथ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा है। बुधवार को ही एक घटना सामने आई थी, जिसमें एक गर्भवती हथिनि को पाइनएप्पल में पटाखे बांधकर खिला दिए थे। जिससे उसकी तड़पकर मौत हो गई थी। इसके बाद एक और घटना सामने आई है। फॉरेस्ट विभाग के एक उच्च अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई को बताया कि ऐसी ही एक और घटना कोल्लम जिले में भी घटी है। इस घटना में भी हाथी को पटाखे खिलाए गए थे। इसके बाद उसका जबड़ा फट गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। 

फॉरेस्ट अधिकारियों को घायल अवस्था में मिला था हाथी
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि इस तरह की कुछ घटनाएं देखी जा रही हैं। हमें अप्रेल में एक हाथी घायल अवस्था में पथानपुरम के जंगलों में मिला था। हाथी का जबड़ा फटा हुआ था और वह भोजन नहीं चबा पा रहा था। वह काफी कमजोर हो चुका था। अधिकारियों ने जैसे ही उसे पकडऩे की कोशिश की, वह भागकर अपने झुंड में शामिल हो गया और जंगल में चला गया। अगले दिन वह फिर अपने झुंड से अलग लेटा हुआ था। वन विभाग की टीम ने उसका इलाज किया, लेकिन उसे बचा नहीं सके। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस हाथी को भी पटाखा खिलाया गया था, जिससे उसका जबड़ा फट गया था। वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं की जांच की जाएगी। इसके आदेश अधिकारियों से मिल चुके हैं। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़