इनकम टैक्स विभाग ने यह दावा किया है कि पूर्व में किए गए रेड में काफी सामग्री जब्त किए गए हैं जिसका मूल्यांकन अब हो रहा है। अगर 31 मार्च के पहले कार्रवाई नहीं करते तो यह कालबाधित हो जाता।
Congress Income tax notice: लोकसभा चुनाव के ऐलान के बीच कांग्रेस पार्टी को लगातार इनकम टैक्स की नोटिस मिलने और 1800 करोड़ रुपये से अधिक का नया टैक्स लगाने को केंद्र सरकार का टैक्स टेररिज्म करार दिया गया है। हालांकि, इनकम टैक्स विभाग ने यह दावा किया है कि पूर्व में किए गए रेड में काफी सामग्री जब्त किए गए हैं जिसका मूल्यांकन अब हो रहा है। अगर 31 मार्च के पहले कार्रवाई नहीं करते तो यह कालबाधित हो जाता। एजेंसियों ने दावा किया कि कांग्रेस को पर्याप्त समय दिया गया था।
दरअसल, कांग्रेस ने बताया कि इनकम टैक्स ऑफिसर्स ने 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाए जाने के बाद उसके बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए थे। शुक्रवार 29 मार्च को उसे एक नया टैक्स नोटिस करीब 1800 करोड़ रुपये का भेजा गया है। ताजा नोटिस आकलन वर्ष 2017-18 से 2020-21 (वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2019-20) के लिए था। इसमें जुर्माना और ब्याज शामिल था।
इनकम टैक्स अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल 2019 में इनकम टैक्स सर्च से मेघा इंजीनियरिंग से इलेक्टोरल बान्ड और अन्य से कांग्रेस को नकदी प्राप्त हुए हैं। यह सारे कागजात पूर्व सीएम कमलनाथ के सहयोगियों के यहां छापे के दौरान मिले थे। अधिकारियों ने दावा किया कि 2013-14 से अप्रैल 2019 के बीच 626 करोड़ रुपये नकद मिले थे। एक अधिकारी ने कहा कि इन नकद रसीदों की पुष्टि कई तरीकों से की गई है, जिनमें तलाशी के दौरान मिले दस्तावेज़, व्हाट्सएप संदेश और दर्ज किए गए बयान शामिल हैं।
विभाग का दावा है कि आयकर अधिनियम की धारा 13ए के तहत, किसी राजनीतिक दल द्वारा प्राप्त धन को कुछ शर्तों के पूरा होने पर छूट दी जाती है जिसमें 2,000 रुपये से अधिक की राशि स्वीकार न करना भी शामिल है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का दावा है कि कांग्रेस ने इन शर्तों का उल्लंघन किया इसलिए वह अपनी पूरी आय पर कर देने के लिए उत्तरदायी हो गई।
कांग्रेस ने कहा कि टारगेट किया जा रहा
इनकम टैक्स नोटिस को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा कि उसके नेताओं को 1,800 करोड़ रुपये के डिमांड नोटिस के अलावा दो और टैक्स नोटिस मिले हैं। उधर, युवक कांग्रेस ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए केंद्र सरकार का टैक्स टेररिज्म करार दिया।
कांग्रेस के सीनियर लीडर जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस को निशाना बनाया जा रहा है और हमें बार-बार नोटिस मिल रहे हैं। हमें शुक्रवार रात को दो और नोटिस मिले। जब हमने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तब हमें चार नोटिस मिले थे और बाद में दो और मिले। मुझे नहीं पता कि कितने और भेजे गए होंगे। जबकि उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि नोटिस इस बात का सबूत है कि बीजेपी, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन से डरती है। बीजेपी समझ गई है कि वे चुनाव हार जाएंगे इसलिए वे हर तरह का डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे एक ऐसे मामले का नोटिस मिला जो पहले ही साल्व हो चुका है।
यह भी पढ़ें: