सीबीडीटी ने कहा कि करीब 102 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती हुई है। इसके अलावा एक प्राइवेट कर्मचारी के ठिकाने से विदेशी लग्जरी घड़ियां भी मिली है।
Income Tax raid: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़े पैमाने पर कई राज्यों में रेड कर 94 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। नकदी के अलावा 8 करोड़ रुपये के हीरे व सोने के जेवरात भी आयकर अधिकारियों ने जब्त किए हैं। एक प्राइवेट कर्मचारी के पास से 30 से अधिक लग्जरी घड़ियां भी मिली हैं। इनकम टैक्स अधिकारियों ने कर्नाटक के बेंगलुरू, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के 55 ठिकानों पर रेड किया। यह रेड 12 अक्टूबर को की गई थी।
सीबीडीटी ने बेहिसाब संपत्तियों के बारे में दी जानकारी
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बताया कि सर्च में लगभग 94 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और 8 करोड़ रुपये से से अधिक के सोने और हीरे की ज्वेलरी जब्त की गई है। सीबीडीटी ने कहा कि करीब 102 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती हुई है। इसके अलावा एक प्राइवेट कर्मचारी के ठिकाने से विदेशी लग्जरी घड़ियां भी मिली है। 30 बेहद लग्जरी कलाई घड़ियों का जखीरा जहां बरामद हुआ वह इस व्यवसाय में भी नहीं है। यह बरामदगी बेंगलुरू, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में करीब 55 ठिकानों पर रेड के दौरान हुई है।