Independence Day celebrations: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले जानें कौन सी सड़कें रहेंगी बंद

दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 15 अगस्त को लाल किले के आसपास यातायात सुबह 4 बजे से 10 बजे तक बंद रहेगा। पुलिस ने बताया है कि लोग किन वैकल्पिक सड़कों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। घर से निकलने से पहले जान लें कि कौन-कौन सी सड़कें 15 अगस्त को बंद रहने वाली हैं।

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार 15 अगस्त को लाल किले के आसपास आम जनता के लिए यातायात सुबह 4 बजे से 10 बजे तक बंद रहेगा। केवल अधिकृत वाहनों को आने-जाने की अनुमति मिलेगी।

Latest Videos

ये सड़कें रहेंगी बंद

जिन वाहनों पर स्वतंत्रता दिवस के लिए पार्किंग लेबल नहीं है। उन्हें सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड, और निजामुद्दीन खट्टा से सलीमगढ़ बाईपास के माध्यम से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बाहरी रिंग रोड पर जाने से बचना चाहिए।

ये हैं वैकल्पिक मार्ग

उत्तर दिल्ली से दक्षिण दिल्ली आने-जाने के लिए लोग अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, एसपी मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुलन रोड और रानी झांसी रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसी तरह पूर्व से पश्चिम या पश्चिम से पूर्व की ओर जाने के लिए जाने वाले यात्री NH-24 (NH-9) निजामुद्दीन खट्टा, बारापुला रोड, ऑलएमएस फ्लाईओवर रिंग रोड के नीचे, NH-24 (NH-9) निजामुद्दीन खट्टा, रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराय रोड, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग और एसपी मार्ग/रिज रोड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल बंद रहेगा

15 अगस्त को शांति वन की ओर पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल बंद रहेगा। सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन खट्टा और वजीराबाद ब्रिज के बीच माल वाहनों को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 11 बजे तक महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Independence Day celebrations: कौन हैं 1800 VVIP गेस्ट, जिन्हें PM मोदी ने लाल किला पर किया आमंत्रित

डीटीसी सहित स्थानीय सिटी बसें सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 11 बजे तक आईएसबीटी कश्मीरी गेट और रिंग रोड-एनएच-24 (एनएच-9)/एनएच टी-पॉइंट (निजामुद्दीन खट्टा) के बीच रिंग रोड पर नहीं चलेंगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025