12 दिसंबर की 10 तस्वीरें: इंफाल की परंपरा से लेकर भुवनेश्वर की आग की देखें एक झलक

Published : Dec 13, 2025, 12:00 AM IST

India Viral Photos Today: 12 दिसंबर को देश भर से 10 शानदार तस्वीरों पर एक नजर डालें, जहां इंफाल की बहादुर महिलाएं, भुवनेश्वर में लगी भीषण आग, वलसाड में गिरा पुल, और दिल्ली में एंटी-टेरर मॉक ड्रिल!

PREV
110

शुक्रवार को इंफाल में पीले सिर वाले पारंपरिक फानेक पहनकर नुपी लाल लामजेल दौड़ में महिलाएं हिस्सा ले रही हैं। यह दौड़ 1904 और 1939 के ऐतिहासिक नुपी लाल (महिलाओं का युद्ध) और औपनिवेशिक शोषण का विरोध करने वाली मणिपुरी महिलाओं की हिम्मत का सम्मान करती है।

210

शुक्रवार को अमृतसर में शहर के बाहरी इलाके में एक ठंडी सुबह, शॉल ओढ़े एक आदमी साइकिल चला रहा है।

410

शुक्रवार को नई दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत एक बंगले को गिराए जाने की जगह पर पुलिस कर्मी। 

510

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने शुक्रवार को ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में एरोपोनिक्स-बेस्ड आलू बीज प्रोडक्शन प्रोसेस का इंस्पेक्शन किया।

610

शुक्रवार को वलसाड में औरंगा नदी पर बन रहे अंडर-कंस्ट्रक्शन पुल का एक दृश्य, जिसके गिरने से 4 मजदूर घायल हो गए। 

710

शुक्रवार को भुवनेश्वर के सत्य विहार इलाके में एक होटल में आग लगने से एक कमरे के अंदर जले हुए अवशेष।

810

NSG और CISF ने शुक्रवार को नई दिल्ली में दिल्ली एयरपोर्ट पर काउंटर टेररिस्ट अटैक पर एक मॉक एक्सरसाइज की। 

910

शुक्रवार को श्रीनगर में ठंड के दिन खुद को गर्म रखने के लिए लोग अलाव के चारों ओर खड़े हैं।

1010

शुक्रवार को सोनितपुर के शिवाजी परेड ग्राउंड में बेसिक रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स की पासिंग आउट परेड सेरेमनी के दौरान सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवान आग के घेरे से कूदते हुए। 

Read more Photos on

Recommended Stories