
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे के एक स्टार्टअप ने देश का पहला पैसेंजर ड्रोन बनाया है। वरुण नाम के इस ड्रोन को भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लिए बनाया गया है। 130 किलोग्राम वजन लेकर उड़ान भर सकने वाले इस ड्रोन का रेंज 25 किलोमीटर है। यह एक बार में 25-33 मिनट तक उड़ान भरता है।
समुद्र में तैरते युद्ध पोत पर सामान या इंसान पहुंचाने की जरूरत होती है तब हेलिकॉप्टर या नाव की मदद ली जाती है। वरुण को इसी जरूरत को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है। एक जहाज से दूसरे जहाज तक इसकी मदद से आसानी से इंसान या सामान पहुंचाया जा सकता है।
खराबी आने पर करेगा सेफ लैंडिग
वरुण ड्रोन को सागर डिफेंस इंजीनियरिंग कंपनी ने बनाया है। उड़ान के दौरान किसी तरह की तकनीकी खराबी आने पर यह सेफ लैंडिग कर सकता है। इमरजेंसी होने पर ड्रोन में लगा पैराशूट खुद खुल जाएगा ताकि सुरक्षित रूप से नीचे उतरा जा सके। कंपनी के को-फाउंडर बब्बर ने बताया कि वरुण का इस्तेमाल एयर एम्बुलेंस के रूप में हो सकता है। इसके साथ ही इसे दूर-दराज के इलाके में सामान पहुंचाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी को बैरीकेडिंग पर चढ़ते देखा है क्या...10 तस्वीरों में देखिए उनका अंदाज
नरेंद्र मोदी ने देखा था प्रदर्शन
पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरुण ड्रोन का प्रदर्शन देखा था। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन द्वारा एक वीडियो भी शेयर किया गया था। दिल्ली में दो दिन तक चले भारत ड्रोन महोत्सव में पीएम मोदी ने ड्रोन उड़ाने में अपना हाथ आजमाया था। नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनका सपना है कि भारत में हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन, हर खेत में ड्रोन और हर घर में समृद्धि हो।
यह भी पढ़ें- महंगाई पर राहुल गांधी का हल्ला बोल-8 साल में लोकतंत्र बर्बाद किया, भाजपा का रिप्लाई-जनता ने आपको रिजेक्ट किया
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.