Indian Navy के लिए बना भारत का पहला पैसेंजर ड्रोन, 130 kg वजन लेकर भर सकता है उड़ान

सागर डिफेंस इंजीनियरिंग कंपनी ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लिए भारत का पहला पैसेंजर ड्रोन बनाया है। यह 130kg वजन लेकर उड़ान भर सकता है। इसकी रेंज 25 किलोमीटर है। 

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे के एक स्टार्टअप ने देश का पहला पैसेंजर ड्रोन बनाया है। वरुण नाम के इस ड्रोन को भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लिए बनाया गया है। 130 किलोग्राम वजन लेकर उड़ान भर सकने वाले इस ड्रोन का रेंज 25 किलोमीटर है। यह एक बार में 25-33 मिनट तक उड़ान भरता है।

समुद्र में तैरते युद्ध पोत पर सामान या इंसान पहुंचाने की जरूरत होती है तब हेलिकॉप्टर या नाव की मदद ली जाती है। वरुण को इसी जरूरत को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है। एक जहाज से दूसरे जहाज तक इसकी मदद से आसानी से इंसान या सामान पहुंचाया जा सकता है।

Latest Videos

खराबी आने पर करेगा सेफ लैंडिग 
वरुण ड्रोन को सागर डिफेंस इंजीनियरिंग कंपनी ने बनाया है। उड़ान के दौरान किसी तरह की तकनीकी खराबी आने पर यह सेफ लैंडिग कर सकता है। इमरजेंसी होने पर ड्रोन में लगा पैराशूट खुद खुल जाएगा ताकि सुरक्षित रूप से नीचे उतरा जा सके। कंपनी के को-फाउंडर बब्बर ने बताया कि वरुण का इस्तेमाल एयर एम्बुलेंस के रूप में हो सकता है। इसके साथ ही इसे दूर-दराज के इलाके में सामान पहुंचाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें-  प्रियंका गांधी को बैरीकेडिंग पर चढ़ते देखा है क्या...10 तस्वीरों में देखिए उनका अंदाज

नरेंद्र मोदी ने देखा था प्रदर्शन 
पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरुण ड्रोन का प्रदर्शन देखा था। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन द्वारा एक वीडियो भी शेयर किया गया था। दिल्ली में दो दिन तक चले भारत ड्रोन महोत्सव में पीएम मोदी ने ड्रोन उड़ाने में अपना हाथ आजमाया था। नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनका सपना है कि भारत में हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन, हर खेत में ड्रोन और हर घर में समृद्धि हो।

 

 

यह भी पढ़ें- महंगाई पर राहुल गांधी का हल्ला बोल-8 साल में लोकतंत्र बर्बाद किया, भाजपा का रिप्लाई-जनता ने आपको रिजेक्ट किया

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh