
Celebi Aviation Security Clearance: ऑपरेशन सिंदूर के बाद Pakistan का समर्थन करने पर Turkey को भारत ने करारा जवाब दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने गुरुवार शाम एक बड़ा फैसला लेते हुए, भारत के 9 प्रमुख एयरपोर्ट्स पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं देने वाली तुर्कीश कंपनी Celebi Ground Handling India Private Limited का सिक्योरिटी क्लीयरेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। दरअसल, पूरे देश में तुर्की के खिलाफ अभियान चल रहा है। हजारों की संख्या में लोग तुर्की टूर कैंसिल कर रहे हैं।
मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि Celebi Ground Handling India Private Limited को दी गई सुरक्षा मंजूरी को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। यह कार्रवाई सीधे-सीधे तुर्की द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में दिए गए बयानों और रुख से जुड़ी मानी जा रही है।
Celebi Aviation की भारत में दो इकाइयां हैं—
सेलेबी एयरपोर्ट्स पर कई अहम और उच्च सुरक्षा से जुड़ी जिम्मेदारियां संभाल रही थी। यह कंपनी निम्नलिखित आपरेशन्स कर रही थी।
तुर्की की पाकिस्तान समर्थक नीति के चलते देशभर में उसका विरोध तेज हो गया है। सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey ट्रेंड कर रहा है। भारतीय टूरिस्ट्स ने भी बड़ी संख्या में Turkey की यात्राएं रद्द कर दी हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.