
India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि भविष्य में भारत पर किसी भी तरह का आतंकी हमला होता है, तो इसे Act of War (युद्ध) माना जाएगा। यानी भारत अब आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा और हर एक हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। सरकार के करीबी सूत्रों के हवाले से ये खबर ANI ने दी है।
भारत ने फैसला किया है कि भविष्य में उसकी जमीन पर किसी भी आतंकवादी हमले को भारत के विरुद्ध युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसे उसका करारा जवाब दिया जाएगा। बता दें कि भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच सरकार का ये फैसला काफी अहम माना जा रहा है।
इससे पहले पाकिस्तान ने शुक्रवार रात को भारत के 26 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि, भारत ने जम्मू-श्रीनगर से लेकर पठानकोट और पोखरण तक उसके सभी ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया।
वहीं, भारत ने 9 मई की देर रात पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके 8 सैन्य ठिकानों पर हमला बोला। इनमें चकलाला, मुरीद, रफीकी एयरबेस, रहमियार खान एयरबेस, सुकूर, चुनिया, सियालकोट और पसूर शामिल हैं। इनमें कई पाकिस्तानी एयरबेस और हथियार डिपो शामिल हैं। इससे पहले BSF ने वीडियो जारी कर बताया कि शुक्रवार देर रात पाकिस्तान के सियालकोट में लूनी स्थित आतंकी लॉन्चपैड को तबाह कर दिया गया।
7 मई को ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकवादी अड्डों पर हमला किया था, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था। इनमें से 5 आतंकियों की लिस्ट सामने आई है। इनके नाम अबू जुंदाल, मोहम्मद सलीम, हाफिज मुहम्मद जमील, मोहम्मद यूसुफ अजहर और मोहम्मद हसन खान हैं। यूसुफ कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड और जुंदाल मुंबई के 26/11 हमले में शामिल था।