भारत-कनाडा तनाव: दोनों देशों के बिगड़ते रिश्तों का भारतीयों पर क्या होगा असर?

कनाडा से भारत के रिश्तों में तनाव के बीच भारत ने 6 कनाडाई डिप्लोमैट्स को निष्कासित कर दिया है। इस तनाव का असर भारतीय छात्रों, हिंदू समुदाय और मंदिरों पर पड़ सकता है।

Ganesh Mishra | Published : Oct 15, 2024 2:37 AM IST

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा से भारत के रिश्ते एक बार फिर बिगड़ते नजर आ रहे हैं। रिश्तों में तनाव के बीच भारत ने 14 अक्टूबर को कनाडा के एक्टिंग हाई कमिश्नर स्टीवर्ट रॉस व्हीलर समेत 6 डिप्लोमैट्स को निष्कासित कर दिया। भारत ने सख्त लहजे में कहा कि कनाडा के ये सभी राजनयिक 19 अक्टूबर 2024 की रात 11:59 तक या उससे पहले भारत छोड़ दें। आखिर क्या है भारत-कनाडा विवाद और इसका क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं।

1- कनाडा में पढ़ रहे स्टूडेंट पर असर

Latest Videos

पूर्व राजनयिक केपी फैबियन के मुताबिक, भारत-कनाडा के रिश्तों में तनाव का सबसे ज्यादा असर वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों पर पड़ेगा। खासकर उन स्टूडेंट्स पर जो वहां हायर एजुकेशन के लिए गए हैं।

2- हिंदू मंदिरों के अलावा हिंदुओं पर भी खतरा

खालिस्तानी आतंकी कनाड़ा में रह रहे हिंदुओं को भी निशाना बना सकते हैं। इसके साथ ही वो मंदिरों और हिंदू पूजा-स्थलों को भी टारगेट कर सकते हैं। बता दें कि कनाडा में फिलहाल करीब 20 लाख भारतीय मूल के लोग रहते हैं।

3- हिंदू विरोधी गतिविधियां बढ़ने के आसार

भारत-कनाडा के संबंधों के बिगड़ने से कनाडा में हिंदू विरोधी गतिविधियां बढ़ने के आसार हैं। वहां हिंदुओं के खिलाफ तरह-तरह की साजिशें रचकर उन्हें कानूनी तौर पर भी परेशान किया जा सकता है।

क्या कहते हैं भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक?

वहीं, भारतीय मूल के कनाडाई नागरिकों का कहना है कि वर्तमान में भारत-कनाडा के रिश्ते जितने खराब हैं, उतने तो कभी चीन-कनाडा के भी नहीं रहे। कनाडाई लोगों का मानना है कि इसकी सबसे बड़ी वजह खालिस्तानियों को लेकर जस्टिन ट्रुडो की हमदर्दी है। इसके अलावा पिछले कुछ समय में जिस तरह से ट्रुडो की पॉपुलैरिटी अपने ही देश में घटी है, वो काफी परेशान हैं। 2025 में होनेवाले चुनाव में उनकी पार्टी की स्थिति भी बेहद खराब है।

खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ा

18 जून, 2023 को कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के एक गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने नवंबर, 2023 में संसद में कहा कि इस हत्या के पीछे भारतीय एजेंट्स हो सकते हैं। इस पर भारत ने ट्रुडो के आरोपों को पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद बताया। हालांकि, इसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट घुलनी शुरू हो गई।

ये भी देखें: 

भारत ने कनाडा के 6 डिप्लोमैट्स को किया निष्कासित, देश छोड़ने का आदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

20 Oct. 2024 को Karwa Chauth, जानें कब निकलेगा चांद? ये है शुभ मुहूर्त
घर लाया गया Baba Siddique का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
India Canada Row: भारत कनाडा के बिगड़ते रिश्तों का क्या होगा भारतीयों पर असर?
Bahraich: हाथ में पिस्टल लेकर STF चीफ Amitabh Yash ने दंगाइयों को दौड़ाया
सलमान खान नहीं बाबा सिद्दीकी के बाद अब लॉरेंस की रडार पर है ये कॉमेडियन