
India-China Border patrolling: चार साल बाद भारत-चीन के बीच तनाव कम होता दिख रहा है। पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना ने बॉर्डर पर पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। समझौता के अनुसार, शुक्रवार 1 नवम्बर से इसे शुरू किया गया। फिलहाल, डेमचोक पर पेट्रोलिंग की जा रही है। अभी देपसांग की पेट्रोलिंग नहीं शुरू हो सकी है। दरअसल, बीते दिनों कई राउंड की बातचीत के बाद दोनों देशों की सेनाओं को पीछे हटने पर सहमति बनी थी। इसके बाद दोनों सेनाएं 30 अक्टूबर तक पीछे हटीं और फिर पेट्रोलिंग शुरू हुई।
एक दिन पहले ही दिवाली पर भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। दोनों तरफ की सेनाओं के अफसर, पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स, काराकोरम पास, दौलत बेग ओल्डी, कोंग्कला और चुशुल-मोल्डो से लगे लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर दीपावली मनाई। एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
उधर, अरुणाचल प्रदेश के बुमला पास पर मौजूद चीनी सैनिकों से भारत सरकार के संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बातचीत की है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर बातचीत का फुटेज ट्वीट किया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.